TRENDING TAGS :
Shravasti News: नाबालिग लड़की को भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोप में शादीशुदा युवक गिरफ्तार
बीती शनिवार विगत 08 फरवरी 2025 को पीड़ित (वादी )निवासी ग्राम खुर्द जीतामऊ थाना कोतवाली तालगांव जनपद सीतापुर जो कि राजू ब्रिक फिल्ड मछरिहवा पर ईंट पथाई का काम करते हैं|
shravasti news
Shravasti News: श्रावस्ती में एक शादीशुदा युवक पर आरोप लगा था कि वह नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर कोतवाली भिनगा पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा संतोष कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कोतवाली भिनगा पुलिस टीम व्यपहरण व दुष्कर्म से सम्बन्धित थाना पर आईपीसी की धारा 137(2),65(1) बीएनएस व 5 एल /6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(वी) एससी /एसटी एक्ट में फरार आरोपी सगीर उर्फ शकील पुत्र रईश अहमद निवासी करस्योरा थाना तालगांव जनपद सीतापुर को मुखविर की सूचना पर मदरहवा से पतिझिया जानें वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि बीती शनिवार विगत 08 फरवरी 2025 को पीड़ित (वादी )निवासी ग्राम खुर्द जीतामऊ थाना कोतवाली तालगांव जनपद सीतापुर जो कि राजू ब्रिक फिल्ड मछरिहवा पर ईंट पथाई का काम करते हैं तथा अनुसुचित जाति के व्यक्ति है द्वारा थानें पर जाकर बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई, पुलिस ने तुरंत मामले दर्ज कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को भी बरामद कर लिया।
तहरीर में बताया कि शादी शुदा व्यक्ति आरोपी सगीर उर्फ शकील पुत्र रईश अहमद निवासी करस्योरा थाना तालगांव जनपद सीतापुर जो कि उनके साथ ही राजू ब्रिक फिल्ड मछरिहवा पर ईंट पथाई का काम करता था प्रतिवादी (आरोपी) ने पीड़ित की नाबालिग पुत्री को अपने साथ लेकर जाकर दुष्कर्म किया था। थाना पुलिस तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार द्वारा की जा रही थी जिसके क्रम में सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कोतवाली भिनगा अन्तर्गत मदरहवा से पतिझिया जानें वाले कच्चा मार्ग पर घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत यादव, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव शामिल रहे हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।