×

Shravasti News: महाकुंभ 2025 एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Shravasti News: पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने, अवांछनीय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Feb 2025 10:31 PM IST
Shravasti News
X

महाकुंभ 2025 एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा पर महत्वपूर्ण बैठक (Photo- Social Media)

Shravasti News: सोमवार को महाकुंभ 2025 एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना सिरसिया अंतर्गत ग्राम ताल बघौड़ा में 62 वी वाहिनी, भिनगा कमांडेंट एसएसबी अमरेंद्र कुमार वरुण के साथ महत्वपूर्ण बैठक की ।

बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बारीकी से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने, अवांछनीय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

साथ ही ताल बघौड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित पुलिस चौकी हेतु भूमि स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।


इस दौरान एसपी घनश्याम चौरासिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमा क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी तरह तैयार रखा जाए। उन्होंने महाकुंभ 2025 के दौरान सीमा पार से होने वाली संभावित सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।

पुलिस और एसएसबी के बीच आपसी समन्वय

बैठक के माध्यम से पुलिस और एसएसबी के बीच आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार,असिस्टेंट कमांडेंट,प्रभारी निरीक्षक सिरसिया सरोज कुमार सहित पुलिस एवं एसएसबी के अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story