×

Shravasti News: प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन स्थित बैरक हास्टल का किया निरीक्षण, कार्य को समय-सीमा के अन्दर पूरा करने के दिए निर्देश

Shravasti News: जनपद प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे।इस दौरान सबसे पहले उन्होंने संयुक्त जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Jan 2025 8:31 PM IST
Bahraich News- Minister In Charge Nitin Aggarwal- ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News- Minister In Charge Nitin Aggarwal- ( Pic- Newstrack)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे।इस दौरान सबसे पहले उन्होंने संयुक्त जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया। मंत्री ने एनआरसी वार्ड में बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।इस दौरान मंत्री ने मरीजो को सभी सुविधाएं पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया तथा मरीजो के साथ बेहतर व्यवहार कर सेवाभाव करने को कहा ।


इस दौरान एनआरसी में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती करने को कहा । साथ ही अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों/पैरामेडिकल कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। इसके अलावा मंत्री द्वारा स्टाफरूम, किचन एवं अस्पताल के अन्य वार्डाे का भी निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये गये।इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मंत्री को बताया कि उनके द्वारा भी समय-समय पर एनआरसी का निरीक्षण किया जाता रहा है तथा कुपोषित बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया हो, इसके लिए सम्बन्धित को निर्देश भी दिये गये है।


इसके बाद मंत्री ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन पुरूषों हेतु 100 बेड क्षमता के बैरक हास्टल का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि जनपद में जो भी विकासपरक निर्माण कराये जा रहे हैं उन्हे पूरे गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अन्दर पूरा किया जाए और उन्हें जन उपयोग में लाया जाए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, श्रावस्ती भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story