×

Shravasti News: "गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा" भिनगा के समापन पर पहुंचे राज्यमंत्री, कहा- नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बन गे एक अभियान

Shravasti News: रविवार को गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा" भिनगा के समापन पर पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि "नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का यह कार्यक्रम अब एक अभियान बन गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Feb 2025 8:42 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 8:50 PM IST)
Shravasti News
X

"गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा" भिनगा के समापन पर पहुंचे राज्यमंत्री (Photo- Social Media)

Shravasti News: सूबे के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा रविवार को भिनगा स्थित जुनियर हाईस्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में समापन कार्यक्रम में पहुंचे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एवं गुरु गोरखनाथ न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अब एक अभियान बन चुका है। और इससे बार्डर जिलों के स्वास्थ्य से वंचित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो आर्थिक एवं सामाजिक एवं भौगोलिक रूप से स्वास्थ्य संबंधित कल्याणकारी योजनाओं से वंचित थे।

इस दौरान उन्होने संबंधित को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहने पाए, इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि दूर-दराज के गांवो में भी सबकों स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा एवं सरकार की जनकल्याणकारी येाजनाओं का लाभ मिले तथा कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता न रहने पाए, इसके लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।


डीएम ने शुभकामनाएं दी

बता दें कि श्रावस्ती में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध प्रांत द्वारा आयोजित पांचवी "गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा" निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला का भिनगा स्थित जूनियर हाईस्कूल में आज समाप्त हो गया । इसके पहले डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एनएमओ अवध प्रान्त के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप, एनएमओ के गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के सचिव डॉ भूपेंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं भारत माता की पहली चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। डीएम ने इस यात्रा के पांच सफलतम वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने किया गया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि राज्य सरकार सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के तहत इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर गांव एवं दूर दराज के क्षेत्र के जरूरतमंदों लोग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसका वे लाभ उठा सकते है और अपना इलाज करा सकते है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल भिनगा के खेल प्रांगण में विशाल स्वास्थ्य मेला के साथ संपन्न हो गया। इस सेवा यात्रा के तहत गत 6 फरवरी को लखनऊ के विभिन्न संस्थान से आए चिकित्सकों ने 8 फरवरी तक श्रावस्ती जिले के भारत नेपाल सीमा के थारू बहुत 40 गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य पर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 फरवरी को भिनगा के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं का चिकित्सा इकट्ठा हुए एवं यहां पर विशाल स्वास्थ्य मेला में मरीजों को एवं निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई।


यात्रा में दो दिनों में हरिहरपुर रानी, जमुनहा एवं सिरसिया खंड के मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। साथ ही बच्चों महिलाओं में सामान्य स्वच्छता मुख्य स्वच्छता एवं महावारी के संबंध में जागरूकता सम्बन्धी जानकारियां दी गई। जिसमें स्तन कैंसर, हेपेटाइटिस, बीपी एवं शुगर की जांच की गई। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक वर्मा के नेतृत्व में एक हजार मरीजों के नेत्र प्रशिक्षण एवं निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। सरदार पटेल डेंटल कॉलेज, लखनऊ से आए वरिष्ठ दंत चिकित्सक ने दंत रोग संबंधित सुविधाओं को लेकर उचित परामर्श दिया।


यात्रा में अल्टरनेटिव मेडिसिन से सम्बंधित यूनानी, होम्योपैथिक के चिकित्सकों ने भी अपनी अपनी दवाओं के साथ उपलब्ध रहे। इस दरम्यान आम लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड का पंजीयन किया गया। एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई। पूरी यात्रा में जिला समन्वयक प्रिंस प्रताप सिंह, जिला प्रचारक भानू प्रकाश, जिला कार्यवाह दिवाकर, राम रूप गुप्ता, अनिल, दिवाकर, मिश्र, राजकुमार, शशि कुमार, गौरव, अरविन्द आदि कई कार्यकर्त्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम में प्रो संदीप तिवारी, प्रो पूरण चंद, वरिष्ठ समाजसेवी संयोगिता सिंह चौहान, महारानी शुभ्रा, भवदीय ग्रुप ऑफ़ अयोध्या के अवधेश वर्मा, प्रान्त प्रचारक प्रमुख यशोदानंदन, डॉ विनोद कुमार, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार मंच पर मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story