TRENDING TAGS :
Shravasti News: मामूली विवाद में हुई हत्या, कुल्हाड़ी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कुल्हाड़ी सहित दबोच लिया।
Shravasti News (Photo: Social Media)
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कुल्हाड़ी सहित दबोच लिया।
कैसे हुआ विवाद?
कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 15 मार्च 2025 को ग्राम चन्दनकुड़ी दाखिली बकवा निवासी कमलू पुत्र अम्बर ने थाने में तहरीर दी थी कि गांव के ही रामराज पुत्र जानकी, निब्बर पुत्र जानकी और प्रेम पुत्र खेलावन ने उसके और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच बीट प्रभारी को सौंप दी गई।
इलाज के दौरान घायल की मौत
इस विवाद में घायल जुजु पुत्र अम्बर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 17 मार्च 2025 को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने केस में आईपीसी की धारा 105 बीएनएस जोड़ते हुए जांच तेज कर दी।
साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में और धाराएं जोड़ी गईं, जिसमें आईपीसी की धारा 137(2), 61(2), 118(1) बीएनएस भी शामिल कर दी गई। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वहदग्राम बकवा इलाके में मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस टीम में कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल सैय्यद इरफान खान, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल अमरनाथ और महिला कांस्टेबल सुनीता शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।