TRENDING TAGS :
Shravasti News: नाबालिग की हत्या कर शव जंगल में गाड़ने का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shravasti News: सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर शव जंगल में गाड़ दिया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां शव बरामद हुआ।
Shravasti: यूपी में श्रावस्ती जिले की कोतवाली भिनगा पुलिस ने सोमवार को नाबालिग लड़की की हत्या कर शव जंगल में गड़ने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ देवेन्द्र कुंवर उर्फ बी के पुत्र कौशल कुमार सरोज निवासी: खबासपुरवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल- बजाज प्लेटिना (यूपी -47 सी 9954)आला-ए-कत्ल- मृतका का दुपट्टा, मृतका की 01 जोड़ी चप्पल के साथ बनकटवा जंगल कचनी नाला के पास, थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, विगत 08.जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ बीके पुत्र कौशल सरोज निवासी खबासपुरवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर द्वारा एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया। आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक अपने पास रखा। इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन आरोपी ने लड़की को अपने पास छिपाए रखा और बार-बार धमकियां देता रहा। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों बाद जब लड़की ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने उसे जान से मारने की योजना बनाई। और गत 26.मार्च 2025 को आरोपी ने पीड़िता को अपनी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना (यूपी47सी9954) पर बैठाकर बरदौलिया चौराहा से बनकटवा जंगल कचनी नाला के पास ले गया। आरोपी ने वहां पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। सुनसान स्थान पर पहुंचने के बाद आरोपी ने लड़की का गला उसी के दुपट्टे से घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसने शव को रेत में गाड़ दिया और मृतका की चप्पलें भी वहीं मिट्टी में दबा दीं। इस संबंध में गत 28 मार्च 2025 को पीड़िता के परिजनों को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर शव जंगल में गाड़ दिया गया है। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां शव बरामद हुआ।
इसके बाद इस संबंध में थाना कोतवाली भिनगा पर आईपीसी की धारा 137(2), 87, 103(1), 352, 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत आरोपी गण देवेन्द्र कुमार उर्फ बी0के0 पुत्र कौशल सरोज ,कौशल सरोज पुत्र अनोखी लाल ,मुन्नी देवी पत्नी कौशल सरोज निवासीगण खबासपुरवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह क्षेत्र पर भ्रमण शील थे। दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा आरोपी बनकटवा जंगल कचनी नाला के पास, थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर पर खड़ा हुआ है। कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और हत्या की पूरी घटना का खुलासा किया। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक मनोज कुमार राय, कांस्टेबल दिव्यांशु श्रीवास्तव, कांस्टेबल विजय सिंह और कांस्टेबल दिलीप पाण्डेय शामिल रहे हैं।