×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: विधायक, जिलाधिकारी, ने गौशाला में गौ पूजन कर मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व

Shravasti News: श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने गोवर्धन पूजा पर शनिवार को इकौना के टंडवा महंत स्थित सीताद्वार मंदिर के गोशाला में पहुंचकर गायों की पूजा की।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 Nov 2024 9:08 PM IST (Updated on: 2 Nov 2024 9:09 PM IST)
Shravasti News ( Pic- News Track)
X

Shravasti News ( Pic- News Track)

Shravasti News: गोवर्धन पूजा पर्व पर शनिवार को श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने इकौना स्थित टंडवा महंत गौशाला में गाय माता का पूजन- अर्चन और गुड़, अनाज खिलाकर धूमधाम से पर्व मनाया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों ने गौशाला पहुंचकर गौ पूजन किया। गायों को तिलक लगाकर गुड़ व चारा खिलाया।

बता दें कि श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने गोवर्धन पूजा पर शनिवार को इकौना के टंडवा महंत स्थित सीताद्वार मंदिर के गोशाला में पहुंचकर गायों की पूजा की। उन्होंने गायों को फूल माला पहनाया और तिलक लगाकर पूजा की। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है। गायों की पूजा करने से हमारे परिवार के सदस्यों में धार्मिक संस्कार जागृत होता है।

गोवर्धन पूजा के दिन गायों की पूजा करने के लिए हिंदू व सनातन धर्म के लोगों को जागरुक होकर अपने परिवार और बच्चों को इस संस्कार में प्रवेश कराना चाहिए। इस मौके पर प्रधान शिव कुमार राजभर, विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार तिवारी, महंत संतोष कुमार सिंह,राम मनोहर तिवारी, योगेन्द्र शुक्ल आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने, विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के पटना खरगौरा स्थित गोशाला पहुंचे। उन्होंने गोशाला में गायों की पूजा की और उन्हें फूल माला पहनाने के साथ तिलक लगाया। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का काम है।

इस मौके पर डीडीओ राम समुझ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा मानव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके साथ ही भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार मिश्रा ने जमुनहा के सागर गांव मुरैला गोशाला में पहुंच कर गौ माता की पूजा की और उन्हें केले का प्रसाद खिलाया और सभी गौ सेवकों तथा देशवासियों के लिए प्रार्थना की और गौशाला में उपस्थित कर्मचारियों को गौ माता की सेवा करने का आह्वान किया। भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष मंजीत कुमार मिश्रा ने जमुनहा विकास क्षेत्र के मरैला स्थित गौशाला में गौवंशों की पूजा अर्चना भी की है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story