×

Shravasti News : विधायक, जिलाध्यक्ष एवं डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता वैन को दिखाई हरी झण्डी

Shravasti News : जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, श्रावस्ती भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 July 2024 10:00 PM IST
Shravasti News : विधायक, जिलाध्यक्ष एवं डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता वैन को दिखाई हरी झण्डी
X

Shravasti News : जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, श्रावस्ती भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया गया।

इस मौके पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सभी विभागों को संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, चिकित्सालय पर जाएं और सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क इलाज कराकर मरीज को स्वस्थ्य कराएं तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोलाछाप चिकित्सकों से बचें। पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे-नारियल पानी, शिकंजी, ताजें फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर ही तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है, इसलिए सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं, ताकि जनपदवासी स्वच्छता अपना कर स्वयं स्वस्थ्य रहें और अपने परिवार के साथ-साथ समाज को स्वस्थ्य रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में इस अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जाएगी।

स्वच्छता अपनाकर भगाएं बीमारियां

विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे जनपद के साथ-साथ प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि इससे बचाव हेतु पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे- नारियल पानी, शिकंजी, ताजें फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपना कर ही तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है, इसलिए सभी अपना सहयोग प्रदान कर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं, ताकि जनपदवासी स्वच्छता अपना कर स्वयं स्वस्थ्य रहे और अपने परिवार के साथ-साथ समाज को स्वस्थ्य रखा जा सके। जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि साफ-सफाई अपना कर ही संचारी रोगों से बचा जा सकता है। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और अपने पास-पड़ोस भी लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करें, जिससे लोगों को संचारी रोगों से बचाया जा सके।


मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी सिंह ने जनमानस से संचारी रोगों के नियंत्रण के उपायों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवानें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करनें, मच्छररोधी उपाय अपनाने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देंने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखनें, पूरी बांह वाली कमीज पैन्ट और मोजे पहनें, घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, कूलर व गमलों आदि को सप्ताह में खाली कर सुखाने एवं गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर देने आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा।

बच्चों को टीके अवश्य लगवाएं

इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जल जमाव रोकने एवं नियमित सफाई करने, जानवर बाडे़ घर से दूर रखने, जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करने, चूहे-छछूंदरों से बचने, पीने के लिए इण्डिया मार्का के पानी का प्रयोग करने, खाने से पहले साबुन से हथ धोने, खुले में शौच न करने तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगी।

इसके साथ ही डेंगू फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार एवं क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खोज कर जांच एवं उपचार के लिए सूची बनायेंगी। साथ ही कहा है कि कुपोषित बच्चो का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जेई के दोनों टीके अवश्य लगवायें इन सब बातो को ध्यान में रखकर संचारी रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके दास, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, डब्लूएचओ एवं नगर पालिका कर्मचारी इत्यादि मौजूद रहे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story