×

Shravasti News: विधायक, सदस्य विधान परिषद एवं डीएम ने नगर पालिका भिनगा के लिए “स्वर्ग रथ” सुविधा के लिए हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Shravasti News: जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे लोग जो मंहगे शव वाहन, एम्बुलेंस आदि का खर्च नहीं उठा सकते है। उनके लिए विशेषकर यह सुविधा लागू जा रही है।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 April 2025 9:51 PM IST
Shravasti News: विधायक, सदस्य विधान परिषद एवं डीएम ने नगर पालिका भिनगा के लिए “स्वर्ग रथ” सुविधा के लिए हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
X

Shravasti News

Shravasti News: शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने हेतु विधान मण्डल क्षेत्रीय विकास निधि के तहत 01 “स्वर्ग रथ” वाहन की सुविधा सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका परिषद भिनगा हेतु उपलब्ध करायी जा रही है। जिसका आज मंगलवार को विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर एवं चाबी प्रदान कर शुभारम्भ किया।

इस दौरान सदस्य विधान परिषद ने कहा कि ’’स्वर्ग रथ’’ की सेवा शुरू की जा रही है, जिससे शोक संतप्त परिजनों को अंतिम यात्रा सम्मान के साथ मुक्तिधाम तक ले जाने में सुविधा हो सकेगी। इससे नगर के सभी धर्मों के लोगों को सहूलियत मिलेगी।जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे लोग जो मंहगे शव वाहन, एम्बुलेंस आदि का खर्च नहीं उठा सकते है। उनके लिए विशेषकर यह सुविधा लागू जा रही है।

इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा से सम्पर्क कर सकते है। स्वर्गरथ को उचित दर पर लोगों के लिए मुहैया कराया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story