TRENDING TAGS :
Shravasti: MLA, MLC और SP ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, लोगों को गरीबों के मददगार का किया आह्वान
Shravasti: इकौना थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्रावस्ती भाजपा विधायक पंडित राम फेरन पांडेय ने पौराणिक सीताद्वार परिसर में ठंड से सिकुड़ रहे गरीबों और जरूरत मंदों को कंबल वितरण किया।
Shravasti News: तराई में कड़ाके की ठंड जारी है। इस बीच जनपद में अलग-अलग अलग जगहों पर जरूरत मंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इकौना थाना क्षेत्र अन्तर्गत वृहस्पतिवार को श्रावस्ती भाजपा विधायक पंडित राम फेरन पांडेय ने पौराणिक सीताद्वार परिसर में ठंड से सिकुड़ रहे गरीबों और जरूरत मंदों को कंबल वितरण किया। जिससे गरीब व असहाय लोगों की ठंड से निजात मिल सके।
कम्बल पाकर गरीब व असहाय लोगों के चेहरों पर मुस्कान आयी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है। इसलिए ठंड व शीतलहर के मद्देनजर निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, विनय कुमार तिवारी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे। इसी क्रम में सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने भी विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम पाण्डेय पुरवा में पात्रजनों को कम्बल वितरित किया तथा उनका कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन सदैव लोगों की सहायता के लिए तत्पर है। और लोगों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल मुहैया कराये जा रहे है। इस दौरान अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी पीयूष रावत सहित लाभार्थी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद में पड़ रही ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना सिरसिया क्षेत्र के इंडो-नेपाल बार्डर के गांव जरवलिया व पकड़िया में पहुंचकर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगो को ठंड से बचाव के प्रति सचेत किया गया। और असहाय, निराश्रित एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। जिससे ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सकें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर सफल और सम्पन्न व्यक्ति को दूसरे लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि लोग जरूरत मंदों के लिए आगे आए,जिससे ऐसे लोगों को शीतलहर से बचाया जा सके। कहा कि असहाय,जरुरतमंद की सेवा करना पुनीत कार्य है, श्रावस्ती पुलिस इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान एसपी ने लगभग 75 लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सिरसियाराज कुमार सरोज मौजूद रहे।