TRENDING TAGS :
Shravasti News: 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, सफल बनाने को लेकर बैठक
Shravasti News: प्रभारी विधिक सचिव, ने उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया है कि आगामी 14 दिसंबर राष्ट्रीय लोक हेतु अधिकाधिक वादों को नियत कर तामीला हेतु नोटिस बनवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भिजवाना सुनिश्चित करें।
Shravasti News: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक आयोजित की गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने अपने विश्राम कक्ष में न्यायाधीशगण को न्यायालय में लम्बित मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिसमें समस्त बैंक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित
उन्होंने कहा है कि आगामी 14 दिसंबर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराये। प्रभारी विधिक सचिव ने बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर भिनगा, श्रावस्ती तथा उनके अधीनस्थ सभी न्यायालयों व जिलाधिकारी के न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी न्यायालयों व कार्यालयों पर प्रातः 10.00 बजे से आयोजित की जायेगी, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, भरण-पोषण, वैवाहिक,परिवारिक विवाद, राजस्व विवाद, श्रम अधिनियम से सम्बन्धित वाद, शॉप एक्ट, नाप-तोल के मामले, विधुत अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद एवं नगर पालिका परिषद अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद स्टाम्प एक्ट, चकबन्दी वाद, दाखिल खारिज तथा दीवानी मामलों में निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर तथा ई चालानी के वाद निस्तारित किये जायेगें एवं फौजदारी लघुवाद का निस्तारण किया जायेगा और प्रिलिटिगेशन वादों का निस्तारण भी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।
प्रभारी विधिक सचिव, ने उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया है कि आगामी 14 दिसंबर राष्ट्रीय लोक हेतु अधिकाधिक वादों को नियत कर तामीला हेतु नोटिस बनवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भिजवाना सुनिश्चित करें। जिससे उक्त तारीख को अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन मामलो, वादों को नियत कर अधिक से अधिक वादो का निस्तारण किया जा सके।
उक्त बैठक में इंडियन बैंक भिनगा, रोहित वर्मा, अरुण कुमार यादव इंडियन बैंक जोनल ऑफिसर, सुरेश मौर्य, अजय वर्मा असिस्टंेट एकाउंटेंट, एलडीबी भिनगा, मनीष जायसवाल शाखा प्रबंधक, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया भिनगा, सैयद सलीम सी मैनेजर पी.एन.बी. भिनगा, सौरभ गुप्ता, सी मैनेजर, बी.ओ.बी. भिनगा, बरुन कुमार मैनेजर केनरा बैंक, भिनगा, रोहित कुमार, ए.एम. आर्यावर्त बैंक, भिनगा उपस्थित रहे।