Shravasti News: राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को, जनपद न्यायाधीश ने की तैयारी बैठक, दिये निर्देश

Shravasti News: सभी बैंक अधिकारियों व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराएं।

Radheshyam Mishra
Published on: 13 Sep 2024 1:10 PM GMT
Shravasti News ( Pic- Newstrack)
X

Shravasti News ( Pic- Newstrack)

Shravasti News: राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर दीवानी न्यायालय में बैठक की गई।जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राम मिलन सिंह की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिला जज ने उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराएं।

उन्होंने कहा कि न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी न्यायालयों व जिलाधिकारी के न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी न्यायालयों व कार्यालयों में सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, भरण-पोषण, वैवाहिक, परिवारिक विवाद, राजस्व विवाद, श्रम अधिनियम से सम्बन्धित वाद, शॉप एक्ट, नाप-तोल के मामले, विद्युत अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद एवं नगर पालिका परिषद अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद स्टाम्प एक्ट, चकबन्दी वाद, दाखिल खारिज तथा दीवानी मामले का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर तथा ई चालानी के वाद निस्तारित किए जाएंगे।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राष्ट्रीय लोक अदालत नोडल अधिकारी निर्दोष कुमार ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन मामलों को नियत कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा जाए।इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार प्रजापति, सचिव सिविल जज प्रवर खंड श्रावस्ती विश्वजीत सिंह, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, भिनगा एसडीएम पीयूष जायसवाल, एसडीएम जमुनहा संजय कुमार राय, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह, नितीन मोहन आर्यावर्त बैंक, सौरभ गुप्ता बैंक आफ बड़ौदा, रोहित इण्डियन बैंक, विजय चन्द्र मिश्रा एलडीबी, मनीष जायसवाल सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया, अश्वनी चतुर्वेदी, भिनगा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story