TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस का समापन, विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ी हुए सम्मानित

Shravasti News: 'राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस-2024' के उपलक्ष्य में 26 से 31 अगस्त तक जूनियर बालक/बालिका वर्ग फुटबाल, एथलेटिक्स, जूनियर बालक वर्ग, खो-खो, एवं कबड्डी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 31 Aug 2024 11:05 PM IST
National Sports Week Day concludes, Players of the winning and runner-up teams were honored
X

राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस का समापन, विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ी हुए सम्मानित: Photo- Newstrack

Shravasti News: जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्रावस्ती द्वारा स्व0 मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस पर 'राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस-2024' का आयोजन किया जा रहा था, जिसका आज शनिवार को विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने समापन किया। जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव ने कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि विधायक एवं जिलाध्यक्ष को बैच लगाकर उनका अभिवादन किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथियों द्वारा खो-खो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।


जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि 'राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस-2024' के उपलक्ष्य में 26 से 31 अगस्त तक जूनियर बालक/बालिका वर्ग फुटबाल, एथलेटिक्स, जूनियर बालक वर्ग, खो-खो, एवं कबड्डी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है।


जिसके तहत आज अन्तिम दिन 31 अगस्त को स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती में जूनियर बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी टीम स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती, आजाद क्लब, हॉकी क्लब, राजकीय आश्रम पद्वति ए0 सिरसिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना फुटबाल क्लब, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा, कबड्डी क्लब, राजकीय आश्रम पद्वति बी0 सिरसिया अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।


प्रथम मैच स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती एवं आजाद क्लब के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम की टीम विजेता रही। दूसरा मैच हॉकी क्लब एवं राजकीय आश्रम पद्वति ए0 सिरसिया के मध्य हुआ। जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति ए0 सिरसिया की टीम विजेता रही। तीसरा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा एवं कबड्डी क्लब के मध्य हुआ, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा की टीम विजेता घोषित हुयी। फाइनल मैच स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती एवं अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज के मध्य हुआ, जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम की टीम ने विजेता घोषित हुई।


इस दौरान विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस-2024 के सभी खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अन्त में विधायक ने सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए खेलो में सहभागिता बढानें पर अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी खिलाडियों को खेल से संबंधित आवश्यकताओं को यथासंभ्ंाव पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।अन्त में क्रीड़ाधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं आये हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे


इस अवसर पर कृष्ण स्वरूप मिश्रा, मनोज सिंह भूतपूर्व खिलाडी, शिव पूजन सिंह, जमील अहमद खो-खो-संघ सचिव तथा निर्णायक की मुख्य भूमिका में जगेसर सैनी, खो-खो प्रशिक्षक, आशीष कुमार क्रीडा सचिव, जाकिर हुसैन प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा, अशोक यादव प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना खरगौरा, विवेक कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, जितेन्द्र यादव कबड्डी प्रशिक्षक, मो0 इजहार हॉकी प्रशिक्षक तथा मो0मुस्लिम फुटबाल प्रशिक्षक एवं कनिष्ठ सहायक विकाश कुमार गिरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story