×

Shravasti News: 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Shravasti News: भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी को श्रावस्ती में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। डीएम ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Jan 2025 7:30 PM IST
Shravasti News
X

National Voter Day celebrated on 25 January DM reviewed the preparations (Photo: Social Media)

Shravasti News: भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी को श्रावस्ती में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की रूपरेखा तय की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के हीरक जयंती वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। इस वर्ष श्रावस्ती में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों का मतदाता सूचियों में पंजीकरण सुनिश्चित करना और सभी पंजीकृत मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष का थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' है।

अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष के जिला स्तरीय समारोह में सुबह 11 बजे जनपद के सभी कार्यालयों में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह होगा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया मतदाता जागरूकता गीत प्रदर्शित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जूनियर हाई स्कूल भिनगा में द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन समारोह किया जाएगा। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा।

दोपहर 12:20 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुसार शपथ दिलाई जाएगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024-25 में अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। 11:15 बजे से 12:00 बजे तक जूनियर हाई स्कूल भिनगा में मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। अपरान्ह 12:30 बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, 12:45 बजे मानव श्रृंखला बनाना, 1:15 बजे रंगोली कार्यक्रम, और स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी महाविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों की फोटो और वीडियो जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाएंगी, जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ को हार्ड और सॉफ़्ट कॉपी के रूप में भेजा जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story