TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में गति नियंत्रण के मानक का पालन नहीं, ओवर स्पीड बन रहा दुर्घटनाओं का कारण
Shravasti News: वाहन बड़े हो या छोटे फर्राटे से सड़कों पर गुजरते दिखाई देते हैं। तेज गति होने के कारण वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और फिर वाहन सवारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।
गति नियंत्रण के मानक का पालन नहीं, ओवर स्पीड बन रहा दुर्घटनाओं का कारण (Photo- Social Media)
Shravasti News: श्रावस्ती में गति नियंत्रण के मानक और स्थान तय हैं। चौपहिया और दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग गति की सीमा निर्धारित है। इनके लिए साइनबोर्ड भी लगे हैं, मगर इनका पालन करता कोई दिखाई नहीं देता। इन्हें रोकने-टोकने वाला भी कोई नहीं होता। अभी तक गति के मानक उल्लंघन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है। ज्यादातर दुर्घटनाओं का कारण भी ओवर स्पीड ही रहा है। जिले से गुजर रहे ज्यादातर मार्गो पर वाहनों की गति के लिए मानक निर्धारित हैं।
आबादी क्षेत्र और ब्लैक स्पाट के आसपास गति सीमा के साइनबोर्ड भी लगे हैं। सामान्य रास्ते पर भी चौपहिया वाहनों के लिए गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा एवं बड़े वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तय है, लेकिन कोई भी वाहन चालक सीमा में रहकर गति का प्रयोग नहीं करता।
फर्राटे से सड़कों पर गुजरते दिखाई देते हैं वाहन
वाहन बड़े हो या छोटे फर्राटे से सड़कों पर गुजरते दिखाई देते हैं। तेज गति होने के कारण वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और फिर वाहन सवारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। हाईवे से लेकर माइनर सड़कों पर पड़ने वाले चौराहों एवं पुलिस बूथ पर पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कभी किसी को शिकंजा कसते हुए नहीं देखा गया।
इसी का नतीजा है कि जिले के गिलौला के लक्ष्मननगर गिलौला मार्ग स्थित लेंगडी गूलर तिराहे के निकट ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में एक ट्रक मार्ग किनारे टीन शेड में घुस गया। इस दौरान ई रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गए।
टीन शेड में जा घुसा ट्रक
आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी गिलौला लाया गया। बाद में उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। यह हादसा गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंगडी गूलर तिराहे के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे ट्रक ई रिक्शा से टकराते हुए टीन शेड में जा घुसा। गनीमत रही कि टीन शेड में कोई नहीं था।
घटना में ई रिक्शा सवार लेंगडी गूलर निवासी राधेश्याम गुप्ता पुत्र घिराऊ लाल, सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम मालभौखरा निवासी सुषमा पत्नी जीतराम व राधा देवी पत्नी लौटन व एक अन्य घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी गिलौला पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस ने सूचना पर पहुंची ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया।