TRENDING TAGS :
Shravasti news: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
Shravasti news: यूपी के श्रावस्ती जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन घायल है।
Shravasti news: यूपी के श्रावस्ती जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन घायल है। घायलों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना सोनवा क्षेत्र के ककन्धू गांव निवासी अनूप कुमार (33) पुत्र आत्माराम अपने बेटे का बाल कटवाने बाइक से सोनवा स्टोर जा रहा था। इस दौरान सोनवा स्टोर से भेसरी मार्ग पर स्थित मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अनुप कुमार की रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे इस दौरान रास्ते में अनुप कुमार की मौत हो गई।
बता दें कि सोनवा स्टोर से भेसरी मार्ग पर स्थित मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मृतक बाइक सवार अनूप कुमार को टक्कर मार दी। इससे अनूप कुमार बाइक समेत सड़क किनारे खड्ड में चला गया। काफी देर तक वह मौके पर बेहोश पड़ा रहा। आते जाते राहगीरों की नजर पड़ी तो लोगों ने परिजनों को सूचना दी। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से परिजन घायल अनूप को अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए और देर शाम तक अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी क्रम में थाना भिनगा क्षेत्र के दीवानी न्यायालय भिनगा के सामने शनिवार मुर्गों व चूजों से भरी तेज रफ्तार पिकप बिजली के पोल से टकरा गई।पिकप बिजली के लोहे के पोल को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं पिकप में भरे चूजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिले के थाना सिरसिया क्षेत्र के ताल बघौड़ा गांव निवासी चालक इस्तियाक शनिवार बहराइच से मुर्गों को लादकर बघौड़ा लौट रहा था। उसके साथ में मुनीस व हसीब भी पिकप में मौजूद थे। भिनगा में दीवानी न्यायालय के पास पहुंचते ही अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे पिकप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के बिजली के पोल से टकरा गई और पोल को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा कर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में पिकप में लदे मुर्गों की मौत हो गई। वहीं चालक समेत तीनों गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन व बिजली के पोल को जेसीबी लगाकर हटवाया। और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
इसी तरह से नवीन मार्डन थाना क्षेत्र वीरपुर खरगूपुर मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार मामा व भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां मामा की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया गया। हादसा का शिकार हुआ बाइक सवार जनपद बहराइच थाना विशेश्वरगंज के ग्राम मंझवा बनकट गड़रहा निवासी राम निवास (22) पुत्र राजेन्द्र व उनका भांजा राम प्रकाश (14) पुत्र राम दयाल थे जो हादसे का शिकार होकर गंभीररूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल मामा भांजे को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां मामा राम निवास की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया गया। वहीं भांजे का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों किसी काम से खरगूपुर आए थे और वापस घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।