×

Shravasti News: संगठन की बैठक में शामिल हुए भूपेंद्र चौधरी, बूथ जीतने पर जोर

Shravasti News: रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सांगठनिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संबोधित किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 May 2024 6:14 PM IST
shravasti news
X

बैठक में भूपेंद्र चौधरी। (Pic: Newstrack)

Shravasti News: रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सांगठनिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के मुख्यतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश चुनाव सह प्रभारी संजीव चौरसिया द्वारा 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती-बलरामपुर की विभिन्न बैठक कर सांगठनिक कार्यों की समीक्षा की। भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा श्रावस्ती जिले के कटरा में श्रावस्ती इंटरनेशनल होटल में 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती की लोकसभा संचालन समिति, विधानसभा संचालन समिति, जनप्रतिनिधियो तथा मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारियों की बैठक कर सांगठनिक कार्यों की समीक्षा की।

भूपेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा सांगठनिक कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक श्रेष्ठ विचारधारा से जुड़ा बड़ा समूह है। किसी समय दो सांसदों की पार्टी रही भाजपा आज अपनी विचारधारा और कार्यकर्ताओं के बल पर केन्द्र में, विभिन्न राज्यों में, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत सहित निकायों पर भी सत्ता में है। 2024 का चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षों के रिपोर्ट कार्ड तथा सरकार के विकासकार्य सहित शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा, गांव गरीब के विकास के हमारे संकल्प पर लड़ा जाएगा। भाजपा ने पिछड़ों और शोषितों के अधिकारों व सम्मान के लिए कटिबद्व है। भाजपा ही ऐसा दल है जिसमे पिछड़े व अनुसूचित समाज के सबसे ज्यादा एमपी एमएलए हैं।


बूथ जीतने पर जोर

विशिष्ट अतिथि प्रदेश चुनाव सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव बूथ जीता तो चुनाव जीता तथा माइक्रो मैनेजमेंट के ऊपर ही आधारित है। इसलिए बूथ स्तर पर ही अधिक सक्रिय रहने की आवश्यकता है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष/रैली प्रभारी बृज बहादुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दृष्टिगत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं विभिन्न व्यवस्थाओं का आवंटन किया। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी, लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह, लोकसभा प्रवासी राहुल राज रस्तोगी, जिला पंचायत अश्य्क्ष बलरामपुर आरती तिवारी, प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम सहित विधानसभा प्रभारी/संयोजक, जिला पदाधिकारी, लोकसभा संचालन समिति के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story