×

Shravasti News: 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और आंगनबाड़ी प्रभारियों को किया गया सम्मानित

Shravasti News: जिला बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा कार्यक्रम ’’हमारा आंगन हमारे बच्चे’’ उत्सव का जिला स्तर पर आयोजित किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 March 2025 8:28 PM IST
Shravasti News: हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और आंगनबाड़ी प्रभारियों को किया गया सम्मानित
X

Our courtyard our children festival program was organized (Photo: Social Media)

Shravasti News: जिला बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा कार्यक्रम ’’हमारा आंगन हमारे बच्चे’’ उत्सव का जिला स्तर पर आयोजित किया गया। इसी उद्देश्य से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में आयोजित किया गया है। जिसका शुभारम्भ डीएम अजय कुमार द्विवेदी, सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरानजिले के प्री-प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और आंगनबाड़ी प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत

इस अवसर पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्री-प्राइमरी स्तर पर शिक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। पहले चरण में ब्लॉक स्तर विद्यार्थियों, शिक्षकों और आंगनबाड़ी प्रभारियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गये। निपुण मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक ब्लॉक से दो बालकों, एक शिक्षक का चयन किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक से एक आंगनबाड़ी प्रभारी का चयन किया गया। जिले के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। इसके लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना होगा। सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। हमारा यह दायित्व है कि शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।

कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं

आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही सभी को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा के बारे में अभिभावक की भूमिका से जागरूक करना होगा।इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, जिला समन्वयक हितेश सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story