TRENDING TAGS :
Shravasti News: सड़कों पर तेज रफ्तार से काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, पुलिस-प्रशासन की सख्ती का नहीं दिख रहा असर
Shravasti News: पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग की समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद वाहन चालक बेखौफ होकर ओवर लोड सामग्री लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
Shravasti News: सड़कों पर ओवरलोड वाहन काल बनकर दौड़ रहे हैं। आए दिन इन ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय काल का ग्रास बन रहे हैं। इसके बाद भी सिस्टम हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग की समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद वाहन चालक बेखौफ होकर ओवर लोड सामग्री लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जमुनहा लक्ष्मणपुर वैराज और बहराइच जमुनहा श्रावस्ती मार्गं क्षेत्र में भारी मात्रा में उपखनिज लेकर ओवरलोड वाहन सड़कों पर दूसरे दिन भी दौड़ते नजर आए।
पैदल राहगीरों के लिए ओवरलोड वाहन बनते हैं काल
वहीं कई बार जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचने के फेर यह वाहन चालक सड़कों पर चल रहे अन्य वाहनों या पैदल राहगीरों को अपनी चपेट में लेकर असमय मौत की नींद सुला देते हैं। या फिर गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। हालांकि आजकल यातायात पुलिस और पुलिस प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है और आया और ऐसे लोगों को जागरूक और चेतावनी दी जा रही है। बावजूद ओवरलोड वाहन चालक नियमों को अनदेखा कर रहे हैं।
वहीं यदा-कदा एसपी ने व्यापारियों से बैठक करके नियमों को पालन कराने को कहा है। साथ ही हर तरह की सुरक्षित माहौल में पुलिस प्रशासन का मदद करने का आश्वासन दिया। फिर भी यह बैठकें मात्र कागजी कार्रवाई तक ही दिख रही है।वही भट्टों पर से ईंट की ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली से ढूलाई भी हादसे का कारण बन रही है। मालूम हो कि श्रावस्ती में जंगली एरिया में सवा सौ से ज्यादा ईंट भट्ठा संचालित हो रहे हैं। इसके पीछे का कारण जंगली एरिया में सस्ती लकड़ी और मिट्टी है जो ईंट भट्ठा संचालकों के लिए वरदान साबित है।
पुलिस प्रशासन ने बताया
पुलिस प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था व ओवरलोडिंग को लेकर तो कभी कभी कुछ सख्त कदम उठाया, लेकिन शहर के बाहर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके चलते ये वाहन चालक बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं।
वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि ओवरलोड वाहनों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। विशेष रूप से रात में चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया है। जो सड़क हादसे रोकने को प्रभावी कदम है। इसके साथ ही बराबर जागरूक अभियान चलाया जा रहा है।