×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News : पवन कुमार मिश्रा अध्यक्ष और श्रीधर द्विवेदी महामंत्री पद पर हुए निर्वाचित

Shravasti News : अधिवक्ता संघ इकौना चुनाव में शुक्रवार की देर शाम आए नतीजे मे पवन कुमार मिश्रा अध्यक्ष तथा श्रीधर द्विवेदी महामंत्री निर्वाचित हुये।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Jun 2024 11:00 PM IST
Shravasti News : पवन कुमार मिश्रा अध्यक्ष और श्रीधर द्विवेदी महामंत्री पद पर हुए निर्वाचित
X

Shravasti News : अधिवक्ता संघ इकौना चुनाव में शुक्रवार की देर शाम आए नतीजे मे पवन कुमार मिश्रा अध्यक्ष तथा श्रीधर द्विवेदी महामंत्री निर्वाचित हुये। एल्डर कमेटी (चुनाव समिति) के अध्यक्ष एडवोकेट बृजेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ने चुनाव परिणामों की जैसे ही घोषणा की, विजयी उम्मीदवारों के समर्थक खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। बता दें कि नई वार्षिक कार्यकारणी के लिए अधिवक्ता इकौना संघ में शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 139 सीओपी धारक अधिवक्ताओं 137 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद पर पवन कुमार मिश्रा ने 73 मतों से अपने प्रतिद्वंदी विजय कुमार श्रीवास्तव को पराजित किया। पवन कुमार मिश्रा को कुल 104 मत मिले, जबकि विजय कुमार श्रीवास्तव को 31 मतों से संतोष करना पड़ा। जबकि दो वोट अवैध घोषित हुए। इस तरह से पवन कुमार मिश्रा 73 मतों से विजई घोषित हुए। वहीं, महामंत्री पद पर जीते श्रीधर द्विवेदी को 97 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी श्याम सुंदर मिश्र को कुल 38 मत ही मिले। इस तरह से श्रीधर द्विवेदी 59 मतों से विजयी रहे और दो मत महामंत्री में भी अवैध घोषित किए गए।

ये निर्विरोध निर्वाचित हुए

अधिवक्ता संघ एल्डर कमेटी के अध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि संघ की कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद, संयुक्त मंत्री के तीन पद, गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ के 6 पद व गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ के 6 पद पर पहले ही आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

अध्यक्ष, महामंत्री के लिए 28 जून मतदान हुआ, जिससे पवन कुमार मिश्रा अध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट वीरेंद्र कुमार मिश्रा, मध्य उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सुधीर कुमार शुक्ल, शब्बीर आलम नाइमी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,विक्रम प्रताप चौहान, संयुक्त मंत्री के लिए भरत लाल मिश्र, प्रभाकर त्रिपाठी, सुधीर कुमार पटवा, कोषाध्यक्ष पद के लिए दूध नाथ यादव, वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल के लिए एडवोकेट राधेश्याम मिश्र,शिव राज यादव, मुदस्सिर अहमद, रामकुमार चौहान, पंकज कुमार सैनी, वंशराज गौतम, कनिष्ठ गवर्निंग काउंसिल के लिए पवन कुमार पाठक, कुमार गौरव शर्मा, अजीत कुमार चौहान,अग्रशील यादव, विष्णु कुमार गुप्ता,लवलेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भारी पुलिस बल के बीच गहमागहमी में चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान एल्डर कमेटी के सदस्य उदयराज त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह, गंगा बक्स सिंह ,शीतला प्रसाद शर्मा सहित तहसील के तमाम अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे हैं। एल्डर कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि शपथग्रहण की घोषणा जल्द की जायेगी।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story