×

Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया पेंशनर्स दिवस, सुनी समास्याएं, तत्काल निवारण का दिया आदेश

Shravasti News : पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनर्स की जो भी समस्याएं हैं, सभी का तत्काल समाधान कराया जाए।

Radheshyam Mishra
Published on: 17 Dec 2024 6:14 PM IST
Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया पेंशनर्स दिवस, सुनी समास्याएं, तत्काल निवारण का दिया आदेश
X

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया पेंशनर्स दिवस,सुनी समास्याएं तत्काल निवारण का दिया आदेश (NEWSTRACK)

Shravasti News: आल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जनपद श्रावस्ती द्वारा वार्षिक पेंशन दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पेंशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुरुष पेंशनर्स के अलावा महिला पेंशनर्स को भी गर्म शॉल देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 1982 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया था कि पेंशन सेवा और अर्जित संपत्ति के बदले में दी जाने वाली धनराशि है। इसलिए पेंशन दिवस को सम्मान दिवस, अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि आज पेंशनर्स दिवस का आयोजन पेंशनर्स की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए किया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पेंशनर्स को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेंशनर्स हम सब का अंग हैं। उनकी हर संभव मदद की जानी चाहिए। सेवानिवृत्त पेंशनर अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं का भी समय सीमा के अंदर तत्काल समाधान किया जाना चाहिए। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पेंशनर्स ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशनर्स की जो भी समस्याएं हैं, सभी जायज समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों के माध्यम से तत्काल कराया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी व्ययन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाए। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जनपद में लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समय से कराया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के 06 माह पूर्व सम्पूर्ण पेंशन प्रपत्र पूर्ण कराकर सम्पूर्ण कार्यवाही की जाए, ताकि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके देयकों का भुगतान हो जाए। जिससे उन्हें बार-बार विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पेंशनर्स को जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा शॉल भेंट कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी मांग पत्र प्राप्त हुए हैं, उनका निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित किया जाएगा। पेंशनर्स के मांग पत्रों को पूरा करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक कोषागार अधिकारी अवधेश कुमार यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक गुरुवचन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार पाठक सहित कोषागार परिवार के कर्मचारी, पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story