×

Shravasti News: व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Shravasti News: खाना खाकर कमरे में सोने गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 March 2025 10:23 PM IST
person found hanging under suspicious circumstances police investigating
X

व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी (Photo- Social Media)

Shravasti News: यूपी में श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा क्षेत्र अन्तर्गत गांव दिकौली में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटका शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सोनवा क्षेत्र के गांव दिकौली निवासी इस्लाम पुत्र बांके उम्र लगभग 52 साल खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे।काफी समय बीत जाने के बाद जब वह बाहर नही आए तो परिजनों ने अधेड़ को जगाने कमरे में पहुंच गए। परिजनों के कमरे में पहुंचने के बाद चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते काफी लोग इकठ्ठा हो गए।

परिजनों के साथ अन्य ने शव को फांसी के फंदे से लटका पाया । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ किया और फिर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि पत्नी मायके गई हुई थी। घर में उसका बेटा सलमान व अन्य परिजन मौजूद रहे थे। मृतक खाना खाने के बाद सोने चला गया। बेटा सलमान ने बताया कि वह दुसरे कमरे में रहे । जबकि पिता इस्लाम अपने कमरे में जाकर सो गए। जब बेटा सलमान को उठाना चाहा और जब कमरे में गया तो पिता इस्लाम की लाश छत के कुंडे से फांसी के फंदे में लटक रही थी। शव देखते ही घर में चीख पुकार मच गई।

कुछ ही देर में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।वही इस घटना से गांव में तरह तरह की चर्चाए आ रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story