TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम, जनपद में खुशी की लहर
Shravasti News: स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा श्रावस्ती के दो खिलाड़ी श्री अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के छात्र अरविंद कुमार यादव एवं जनजातीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के छात्र अनिकेत कुमार कल्चूराम ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
Shravasti News: नेशनल स्कूल गेम खो-खो अंडर 17 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से जनपद श्रावस्ती के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश टीम की महाराष्ट्र टीम को पराजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इससे जनपद के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।
जिला क्रीडा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के सहयोग से नेशनल स्कूल गेम खो-खो अंडर 17 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा श्रावस्ती के दो खिलाड़ी श्री अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के छात्र अरविंद कुमार यादव एवं जनजातीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के छात्र अनिकेत कुमार कल्चूराम ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम में श्रावस्ती, बनारस, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बिजनौर, प्रयागराज, अयोध्या, अलीगढ़ एवं मेरठ से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया गया। यह प्रतियोगिता अयोध्या में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें भारत देश से कुल 32 राज्य की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
जिसमें जनपद श्रावस्ती के सभी खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने श्री अलक्षेन्द्र इंटर कालेज भिनगा श्रावस्ती प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय ,खो खो प्रशिक्षक जागेसर सैनी, माध्यमिक क्रीड़ा सचिव आशीष कुमार का आभार व्यक्त करते हुए दोनों छात्रों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य हेतु कामना की है। वहीं श्री अलक्क्षेन्द्र इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पल हम सबके लिए गर्भ का विषय है। उन्होंने कहा है कि बेहतर शिक्षा और बेहतर खेल के प्रति जो मार्ग दर्शन उनके कालेज के प्रबंधक राजा अलक्क्षेन्द्र कांत सिंह द्वारा समय समय पर दिया जाता है।यह उसी का परिणाम है कि देश के सबसे पिछड़े जनपद श्रावस्ती से भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कुछ योगदान दे पा रहे हैं।