×

Shravasti News: इंडो-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त एवं चेकिंग अभियान

Shravasti News: आगामी चैत्र नवरात्र को लेकर सिरसिया थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्थित सुइयां बॉर्डर के नो मेंस लैंड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संयुक्त गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 March 2025 8:54 PM IST
Shravasti news
X

Police and SSB checking campaign in view of security on Indo Nepal border (Photo: Social Media)

Shravasti News: आगामी चैत्र नवरात्र को लेकर सिरसिया थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्थित सुइयां बॉर्डर के नो मेंस लैंड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संयुक्त गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस के मुताबिक सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस हैं। साथ ही गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं हर छोटे बड़े नाकों पर पुलिस नेपाल से आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रही है। इसके अलावा एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर रही है।

भारत नेपाल सीमा का जायजा लिया

बुधवार को थाना सिरसिया पुलिस एवं एसएसबी कैंप व नो मेंस पर पहुंचकर भारत नेपाल सीमा का जायजा लिया। जिसके बाद बताया कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां वैसे पहले से हाई अलर्ट मोड़ पर होती है। फिर भी समय समय पर दिशानिर्देश दिया जाता है। बताया है कि सीमा पर आवागमन को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सभी के जांच व निगरानी का निर्देश दिया गया है। एसएसबी जवानों ने गश्त कर कराया सुरक्षा का एहसास दिलाया है। बुधवार को थाना सिरसिया प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांव सुईया बार्डर समेत अन्य प्रमुख गांव मार्ग का निरीक्षण किया। एवं पगडंडी मार्गों पर गश्त अभियान चलाकर ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास कराया।

गश्त अभियान चलाया जा रहा है

इस दौरान सीमा सील के दौरान नेपाल से आने वालों को लौटा दिया गया, वहीं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही गई। जवान गांव-गांव जाकर देश की सुरक्षा एवं संदिग्ध की जानकारी को लेकर जागरूक किया गया है। बताया गया है कि सुरक्षा के मद्देनजर गश्त अभियान चलाया जा रहा है, जो शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे चलता रहेगा। इसमें संदिग्ध दिखे लोगों से पूछताछ करना, रात में पगडंडियों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा खुली सीमा जवानों के लिए चुनौती है, कहीं कोई अराजकतत्व सीमा में घुसने की कोशिश न करें, इसके लिए जवानों की निगाह बार्डर पर लगी रहती है। इसके अलावा अभियान के दौरान सीमावर्ती जंगल क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहन चेकिंग की गई तथा उनसे आवश्यक जानकारी ली गई।

अवैध गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित करना

गश्त के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई एवं संपूर्ण अभियान कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित करना है। जिला पुलिस समय-समय पर ऐसे सुरक्षा अभियानों का संचालन करती रहती है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story