TRENDING TAGS :
Shravasti News: अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग लड़की को किया था अगवा
Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस ने नाबालिग लड़की को अपहरण करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है, न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग दो अन्य वारंटी को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग लड़की का अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Shravasti News: जिला की थाना सोनवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी को दबोच लिया है। साथ ही पीड़िता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार पुत्र कन्धई लाल निवासी रामगढ़ी दाखिली नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को थाना क्षेत्र के रतनापुर चौराहा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज रही है।
पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में विगत 04 दिसंबर 2024 को पीड़िता मुकदमा निवासी रामगढ़ी दाखिली नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती पर लिखित तहरीर दिया था।
तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग लड़की को विपक्षी अनिल कुमार पुत्र कंधईलाल निवासी रामगढ़ी दाखिली नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती ने घर से बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं।थाना सोनवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस दौरान अपहृता व पीड़िता तथा आरोपी की तलाश की जा रही थी। आज थाना सोनवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और आरोपी अनिल कुमार को दबोच लिया गया। दौरान अपहृता ( पीड़िता )को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही नाबालिग को परिजनों के हवाले बुलाकर कर दिया गया है। एसपी कार्यालय द्वारा बताया गया है कि अपहृत नाबालिग को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सोनवा प्रभारी रामसजीवन निषाद , कांस्टेबल मिथुन कुमार और महिला कांस्टेबल आकांक्षा चित्रांशी थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती शामिल रहे हैं।
पुलिस ने भेजा जेल
इसी क्रम में थाना हरदत्तनगर गिरन्ट थानाध्यक्ष श्री जयहरि मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ वारण्टी परमेश्वर पुत्र मिश्री लाल निवासी नौव्वापुरवा दाखिली हरदत्तनगर गिरन्ट थाना हरदत्त नगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती को आईपीसी की धारा 60 एक्स एक्ट के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया है।
इसी तरह से थाना गिलौला प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार अग्निहोत्री ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ सीआरपीसी की धारा 504,506, 427 के संबंधित वारंटी पप्पू पुत्र मुराव उर्फ सूर्यकांत निवासी मानिकौरा थाना गिलौला को गिरफ्तार किया गया। उक्त थानों की पुलिस ने संबंधितों को जेल भेज दिया है।