TRENDING TAGS :
Shravasti News: जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 1460 रूपये और चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार
Shravasti News: पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 740 रुपए नगद माल फंड तथा आरोपियों की जमा तालाशघ में 720 रूपये और चार मोबाइल बरामद किए हैं।
Shravasti News: जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में पुलिस ने जुआ खेल रहे मंगलवार को आधा दर्जन लोगों को छापा मारकर गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 740 रुपए नगद माल फंड तथा आरोपियों की जमा तालाशघ में 720 रूपये और चार मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया।
मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने तौहीद पुत्र सरदार अली निवासी भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती, अकील पुत्र सरदार अली निवासी भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती,मो0 हाशिम पुत्र मो0 नसीम निवासी भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती, आनन्द कुमार पुत्र छेदन निवासी गौड़रा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती, ढोंगे उर्फ मेराज पुत्र रफीक निवासी भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती और ललित पुत्र मुन्नालाल निवासी गौड़रा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को जुआ खेलने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया
एसपी मीडिया प्रभारी अमरीश कुमार ने बताया कि एसपी घनश्याम चौरासिया के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। बताया है कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम भंगहा बाजार में 06 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके पर से 740 रूपया- नकद (माल फड़) तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी में 720 रूपया व 04 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बताया है कि आरोपीगण को उनके अपराध से अवगत कराते हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। और बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली भिनगा में जुआ अधिनियम की धारा 13 के अन्तर्गत जेल भेजा जा रहा है ।
बताया गया है कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी भंगहा उपनिरीक्षक प्रेमानंद, हेड कांस्टेबल भगवती प्रसाद, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल दिव्यांशु श्रीवास्तव, कांस्टेबल ज्ञानचंद और कांस्टेबल अरुण यादव शामिल रहे हैं।