×

Shravasti News: पुलिस ने एक किलोग्राम भांग और चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Shravasti News: श्रावस्ती की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने एक किलोग्राम भांग और एक चाकू के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 Feb 2025 8:12 PM IST
Shravasti News, Smuggling Case, UP News, Shravasti News Today, Shravasti  News in Hindi, Shravasti Latest News, Shravasti Samachar, Shravasti Ki Taza Khabar, Shravasti Samachar in Hindi, Shravasti Crime, Shravasti Police, Shravasti Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Shravasti ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

पुलिस एक किलोग्राम भांग और चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल (Photo- Social Media)

Shravasti News: पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह थाना क्षेत्र अन्तर्गत हमराह पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील थे। दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत पचपकडी कच्चा मार्ग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है।

पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान का घेरा बंदी की। जांच के दौरान आरोपी छेदी यादव पुत्र रामरंग यादव निवासी सेमरी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 01 किग्रा नाजायज भांग बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) सी का मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल तौसीफ खां और कांस्टेबल हरिश्याम यादव थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती शामिल रहे हैं।


इसी क्रम में जिले की थाना नवीन मॉडर्न प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह हमराही पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील थे। दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमारेभरिया नहर पटरी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति की तालाशी ली। तालाशी में आरोपी कमरूद्दीन उर्फ अताउल्ला पुत्र निजामुद्दीन निवासी कटैया दाखिली विशुनापुर बेलभरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के पास एक नाजायज़ चाकू मिला।

पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट अधिनियम की धारा 4/25 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना नवीन मॉडर्न प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह , उपनिरीक्षक अम्बेडकर चौकी प्रभारी जैतवन थाना नवीन मॉडर्न , उपनिरीक्षक मनोज निषाद और आरक्षी राजकपूर शामिल रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story