×

Shravasti News: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया गिरफतार

Shravasti News: पुलिस ने फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पिपरहवा गांव के पास भैसाही नाले के पुल पर से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 13 March 2025 7:07 PM IST
Shravasti News: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया गिरफतार
X

नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया युवक   (photo: social media )

Shravasti News: श्रावस्ती थाना सिरसिया क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका घर मे बिना बताए कहीं चली गई और फिर घर नहीं लौटी। जिसकी सूचना उसके पिता ने थाना सिरसिया में तहरीर देकर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सिरसिया थाने में धारा 137(2) 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। इस पर पुलिस ने फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पिपरहवा गांव के पास भैसाही नाले के पुल पर से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना श्रेत्र से एक नाबालिग अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई और देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसके सभी संभावित स्थानों पर उसे खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद बालिका के पिता ने थाना सिरसिया में इसकी सूचना दी थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी घनश्याम चौरासिया ने तत्काल संज्ञान लेकर एएसपी प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा संतोष कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिरसिया प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज मय हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी पवन पुत्र चिंताराम पासवान निवासी मदरहवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को पिपरहवा गांव के पास भैसाही नाले के पुल पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज, उपनिरीक्षक इंद्रसेन सिंह और आरक्षी सुमित वर्मा शामिल रहे हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story