×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

Shravasti News: एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी में ठगा गया सामान व चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 Oct 2024 5:46 PM IST
Shravasti News: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
X

नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  (photo: social media )

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में नकली सोना खपाने के फिराक में पहुंचे अंतरराज्यीय गिरोह के एक सरगना को थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इसके पास से भारी मात्रा में रुपया नकदी, एक बुलेट मोटरसाइकिल, पीली धातु के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह ठग अन्तर्जनपदीय गिरोह से जुड़ा हुआ है।

एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि विगत दिनों श्याम लाल यादव पुत्र रामबरन निवासी भेसरी नहर थाना हरदत्तनगर गिरंट ने एक प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि आरोपी द्वारा साढ़े छह लाख रूपये नकदी की ठगी की गयी थी। इस संबंध में माल व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमलेश प्रजापति पुत्र अज्ञात पता अज्ञात जिसका असली नाम पवन राय पुत्र स्व0 मोहन निवासी ग्राम मऊ थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को देउरा नहर पुल के पास नहर की पटरी से गिरफ्तार किया गया।

धोखाधड़ी में ठगा गया सामान

एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी में ठगा गया सामान व चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी। आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि वह आरसी और आधार कार्ड अपनी पहचान छुपाकर धोखा देने की लिए फर्जी बनवाया था। उन्होंने बताया नकली सोना बेचते समय अपना गलत नाम कमलेश प्रजापति बताया था। उसके कब्जे से 02 अदद कंगन पीली धातु, 01 अदद चेन पीली धातु (असली सोना), 605.16 ग्राम पीली धातु (नकली सोना), 01 अदद एटीएम कार्ड एक्सिस बैक सं0 4691970027151695, 01 अदद मोटरसाईकिल यूपी 40U0756, 04 अदद अलग-अलग नम्बरों के फर्जी आधार कार्ड व रुपये 4800/- नकद बरामद हुआ।

अभियुक्त पवन राय पर उपरोक्त थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 338,336(3),340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

एसपी ने इस सराहनीय कार्य हेतु थाना हरदत्तनगर गिरण्ट व सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपया के इनाम की घोषणा की गयी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शैलकान्त उपाध्याय थानाध्यक्ष- थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती, उपनिरीक्षक नितिन यादव सर्विलांस शाखा प्रभारी जनपद श्रावस्ती , उपनिरीक्षक अंकुर कुमार वर्मा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह- थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती हेड कांस्टेबल नीरज पाल सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती,.हेड कांस्टेबल जयशीष यादव- थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती, कांस्टेबल अभिषेक सिंह यादव- सर्विलांश शाखा जनपद श्रावस्ती, कांस्टेबल अभिषेक सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र शुक्ला थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती, कांस्टेबल विनोद भारती थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती, कांस्टेबल जयशंकर प्रसाद थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती, कांस्टेबल संजीत कुमार वर्मा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती और महिला कांस्टेबल कुमकुम वर्मा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती शामिल रहे हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story