×

Shravasti: महाकुंभ के मद्देनजर पुलिस ने जिले में चलाया सघन चेकिंग अभियान, सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

Shravasti News: यातायात पुलिस ने महाकुंभ 2025 के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे या नींद की अवस्था में वाहन न चलाने

Radheshyam Mishra
Published on: 4 Feb 2025 7:48 PM IST
Shravasti News
X

सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सघन चेकिंग अभियान (Photo- Social Media)

Shravasti News: यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मो. शमीम, टीएसआई विनोद कुमार एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र में आयोजित उर्स व मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

इस अवसर पर यातायात पुलिस ने महाकुंभ 2025 के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे या नींद की अवस्था में वाहन न चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने, अवयस्कों को वाहन न सौंपने एवं सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देने के लिए पंपलेट्स वितरित किए गए और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा हेतु शपथ दिलाया गया।

साथ ही महाकुंभ 2025 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी की गई। मंगलवार को चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया।

चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट के पाए जाने पर कार्रवाई करने,नशे की स्थिति में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने,ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर दंडात्मक कार्रवाई करने,अवयस्कों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई से अवगत कराया गया।इस दौरान यातायात पुलिस ने अपील की कि महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story