TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: पुलिस लाइन समेत सभी थानों और चौकियों पर मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस

Shravasti News: मालूम हो कि आज के ही दिन 23 नवम्बर 1952 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ध्वज हम सभी के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Nov 2024 3:05 PM IST
shravasti News
X

Shravasti News

Shravasti News: जिले के पुलिस लाइन समेत समस्त थानों, चौकियों पर शनिवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने पुलिस ध्वज को फहराते हुए सलामी दी। उन्होंने कहा कि यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है। इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। हम सबके लिए गर्व की बात है।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नें रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वजारोहण किया व पुलिस कर्मचारियों को पुलिस फ्लैग लगाया। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का संबोधन पढ़कर सुनाया।

मालूम हो कि आज के ही दिन 23 नवम्बर 1952 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ध्वज हम सभी के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है। एवं पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की अहर्निश जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम, शौर्य तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद ही ये ऐतिहासिक और गौरवमयी उपलब्धि के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्राप्त हुआ था।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा सन्तोष कुमार , क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार व भारी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सभी थाना ,चौकी पर संबंधित थाना,चौकी प्रभारी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित सभी कर्मचारियों की वर्दी की बायीं जेब पर ध्वज प्रतीक लगाया गया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story