TRENDING TAGS :
Shravasti News: होली व रमजान पर्व को लेकर पुलिस का फ्लैगमार्च, ड्रोन व रूफटॉप ड्यूटी से हो रही निगरानी
Shravasti News: फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। तथा त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में मनाने की अपील की गई।
होली व रमजान पर्व को लेकर पुलिस का फ्लैगमार्च (photo: social media )
Shravasti News: रंगों का पर्व होली एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में थाना स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना अध्यक्ष हरदत्तनगर गिरंट सौरभ सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिल से फ्लैगमार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान काशीपुरवा, सुजानडीह, जयपत्रपुरवा, लालपुर, सरकाबरांव, बदला चौराहा, महरू मुर्तिहा, बंजारन पुरवा, गौसपुर, बैजनाथपुर, बेगमपुर, बहोरवा, कस्बा हरदत्तनगर गिरंट, बुध बाजार, खान चौराहा, मिर्जापुर, पटपड़गंज, इमलिया करनपुर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। तथा त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में मनाने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
ड्रोन कैमरों एवं रूफटॉप ड्यूटी के माध्यम से निगरानी
इसके अलावा जनपदीय पुलिस द्वारा होलिका दहन के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों एवं रूफटॉप ड्यूटी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है तथा उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था हेतु फ्लैगमार्च व निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान बताया गया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस पूरी तरह सतर्क
थाना पुलिस द्वारा लोगों को यह भी आश्वस्त किया गया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी घनश्याम चौरासिया ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है।