×

Shravasti News: पुलिस भर्ती परीक्षा में शारीरिक मानक परीक्षण में पहुंची महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, विधिक कार्रवाई जारी, जानें पूरा मामला

Shravasti News: पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती के संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण कराया जा रहा था। इस दौरान महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह पुत्री राधेश्याम सिंह निवासी फरदा सुमेरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ने कूट रचित प्रवेश पत्र प्रस्तुत किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Dec 2024 5:45 PM IST
Female candidate who reached physical standard test by preparing foolish documents in police recruitment examination arrested, legal action continued
X

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव- (Photo- Newstrack)

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में पुलिस भर्ती परीक्षा में असफल युवती शुक्रवार को फर्जी प्रवेश पत्र लेकर संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए पुलिस लाइन पहुंच गई। प्रवेश पत्र फर्जी मिलने पर उसे शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन, भिनगा से गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के विरुद्ध कोतवाली भिनगा में केस दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती के संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण कराया जा रहा था। इस दौरान महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह पुत्री राधेश्याम सिंह निवासी फरदा सुमेरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ने कूट रचित प्रवेश पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने को विभाग प्रतिबद्ध है।

रोडवेज बस स्टेशन भिनगा से किया गया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव की पुलिस टीम द्वारा महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह को शनिवार 28 दिसंबर को रोडवेज बस स्टेशन भिनगा से गिरफ्तार किया।

एएसपी ने बताया है कि बीती 27 दिसंबर 2024 को पुलिस लाइंस भिनगा में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण चल रहा था जिसमें महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह पुत्री राधेश्याम सिंह निवासी फरदा सुमेरपुर, थाना पयागपुर, जनपद बहराइच ने कूट रचित प्रवेश पत्र प्रस्तुत किया। जांच के दौरान पाया गया कि प्रवेश पत्र में दर्ज रोल नंबर फर्जी था, जो किसी अन्य अभ्यर्थी का था।

उन्होंने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि महिला अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गई थी। इसके बावजूद उसने "स्वीट स्नैप" एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए।

मुकदमा दर्ज

बताया कि इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह द्वारा महिला के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली भिनगा में सीआरपीसी की धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि आरोपी महिला को प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध संतोष कुमार यादव और महिला कांस्टेबल अन्नपूर्णा की टीम ने गिरफ्तार किया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story