TRENDING TAGS :
Shravasti News: बाबा का चला बुलडोजर, हटवाया गया अतिक्रमण
Shravasti News: बदला चौराहे बाजार में दुकानों और मकानों के सामने अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था। अवैध तरीके से दुकानों के सामने दुकान लगाकर व लकड़ी के तख्त डालकर गलियों में रास्तों मुख्य मार्ग को संकरा कर दिया था।
पुलिस ने दुकानों और मकानों के सामने से हटाया अतिक्रमण (Photo- Social Media)
Shravasti News: जिले में थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र बदला चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ पर बाबा का बुलडोजर जमकर चला। एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में बाजार क्षेत्र में रविवार को यह कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।
अवैध तरीके से अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बदला चौराहे बाजार में दुकानों और मकानों के सामने अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था। अवैध तरीके से दुकानों के सामने दुकान लगाकर व लकड़ी के तख्त डालकर गलियों में रास्तों मुख्य मार्ग को संकरा कर दिया था। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कस्बा बाजार में वाहनों को गुजरते समय जाम की स्थिति बन जाती थी।इसके चलते लोग परेशान रहते थे। अतिक्रमण की शिकायत लोगों ने उपजिलाधिकारी मल्हीपुर से की थी।
इसे लेकर कस्बा बाजार में पुलिस के साथ रविवार उपजिलाधिकारी और सीओ ने पैदल गस्त कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी। मगर लोग नहीं माने थे। दरअसल हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के बदला चौराहे पर दुकानदारों ने काफी माह से सड़क की पटरी पर दोनों तरफ अतिक्रमण कर रखा था।
बताया गया कि राजस्व विभाग ने पहले की बार दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। लेकिन दुकानदार इस पर ध्यान नहीं देते थे।आज प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची। टीम के साथ भारी मात्रा में तीन थानों की पुलिस मौजूद रही। हालांकि कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लिया था। इसके बाद बाबा का जमकर बुलडोजर चला।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए की गई कार्रवाई
इसके साथ ही रविवार को एसपी पुलिस घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई ।इस दौरान थाना सोनवा,थाना हरदत्त नगर गिरंट व थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र के कस्बा/ मुख्य मार्गो/भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बताया गया है कि यह अभियान जनहित और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।