×

Shravasti News: नए साल के जश्न में डूबा रहा जिला, धार्मिक स्थल और पार्क रहे गुलजार

Shravasti News; युवाओं ने रात के 12 बजते ही एक दूसरे को नए साल की बधाई देना शुरू कर दिया। जबकि सुबह होते ही युवाओं ने जिले के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में जाकर नए साल का जश्न मनाया।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 Jan 2025 8:07 PM IST
Shravasti News New Year Celebration ( Pic- Newstrack)
X

 Shravasti News New Year Celebration ( Pic- Newstrack)

Shravasti News: वर्ष 2025 का स्वागत करने के लिए देर रात से जश्न मनाया जा रहा है। बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद दिन भर कार्यक्रम होते रहे। वही अंतरराष्ट्रीय पर्यटनस्थली श्रावस्ती गुलजार रही। कहीं केक काट कर तो कहीं डीजे की धुन पर थिरकते हुए युवाओं ने नए साल का स्वागत किया।

वर्ष 2024 के अंतिम दिन देर रात से नए साल का जश्न शुरू हो गया। देर रात में भिनगा के नई बाजार में डीजे की धुन पर नाचते हुए युवाओं ने नए साल का जश्न मनाया। युवाओं ने रात के 12 बजते ही एक दूसरे को नए साल की बधाई देना शुरू कर दिया। जबकि सुबह होते ही युवाओं ने जिले के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में जाकर नए साल का जश्न मनाया।


श्रावस्ती में पर्यटन स्थली पर सुबह से देशी विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी

पर्यटन स्थली श्रावस्ती में सुबह से देशी विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। इन पर्यटकों में चीन, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, मलेशिया, कोरिया, कंबोडिया सहित बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सहित अन्य क्षेत्रों के पर्यटक शामिल रहे। श्रावस्ती स्थित जेतवन विहार के गंध कुटी, आनन्द बोधि वृक्ष, संघाराम, राहुल कुटी, उपाली कुटी, सारीपुत्त स्तूप सहित अन्य स्थलों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। यही हाल महेट के सुदत्त सेठ स्तूप, अंगुलीमाल, संभवनाथ कुटी का रहा। इसके अलावा ओड़ाझार, विश्व शान्ति घण्टा पार्क सहित थाईलैंड बुद्ध मन्दिर, श्रीलंका बुद्ध मन्दिर, चाइना बुद्ध मन्दिर, कोरिया बुद्ध मन्दिर, कंबोडिया बुद्ध मन्दिर, जैन श्वेताम्बर मन्दिर, जैन दिगम्बर मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली।


श्रद्धालुओं और युवाओं को पूजा पाठ से नये साल की शुरूआत करते देखा गया

वही नये साल पर इकौना के गांव टंडवा महंत स्थित सीता माता एवं बाल्मीकि मंदिर में श्रद्धालुओं और युवाओं को पूजा पाठ से नये साल की शुरूआत करते देखा गया। यहां पर लोगों ने माता सीता और श्रृषि बाल्मिकी के मंदिर जाकर पूजा पाठ किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सीता द्वार पार्क जाकर खूब मौज मस्ती की और केक काटकर नये साल की शुरुआत की।तथा जमकर सेल्फी ली।इसी क्रम में श्रावस्ती तथा नेपाल सीमा पर स्थित सोनपथरी आश्रम में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। युवक युवतियां खूब मस्ती करते दिखे। नए साल पर कड़ाके की ठंड के बावजूद जिले भर में जश्न मनाया गया। विशेषकर युवकों युवतियों और बच्चों में नए साल पर भारी उत्साह रहा। सोनपथरी आश्रम में दिन भर पर्यटकों की भीड़ रही। सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रही।


आश्रम में लोगों के भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुरक्षा के लिए एसएसबी जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।इसी तरह से भिनगा जंगल से लगे जगपति माता धाम पर भी श्रद्धालुओं और नये साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ रही है।साल 2025 के पहले दिन प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों खूब भीड़ जुटी। श्रावस्ती और सोनपथरी , जगपति माता धाम के साथ ही सीताद्वार व विभूतिनाथ में भी लोगों की भीड़ रही। मस्ती करने वाले युवकों और युवतियों ने सेल्फी ली और रील बनाने में जुटे रहे। श्रावस्ती के विभिन्न स्थलों पर लोगों ने खूब मस्ती की।बता दें कि नववर्ष के अवसर पर श्रावस्ती के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर देशी विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। नव वर्ष के जश्न में डूबे पर्यटकों को काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story