×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: जंगली झाड़ियों की कराएं सफाई, बच्चे पूरे कपड़े पहनकर ही आएं स्कूल, संचारी रोग नियंत्रण समीक्षा बैठक

Shravasti News: डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर एवं आशा वर्कर घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें और उन्हें चिह्नित कर उनका विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करें।

Radheshyam Mishra
Published on: 21 Oct 2024 7:24 PM IST
Shravasti News: जंगली झाड़ियों की कराएं सफाई, बच्चे पूरे कपड़े पहनकर ही आएं स्कूल, संचारी रोग नियंत्रण समीक्षा बैठक
X

Shravasti News (Pic- Newstrack)

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जनपद में चलाए जा रहे दस्तक अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालयों एवं आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास जंगली झाड़ियों की नियमित सफाई कराई जाए तथा जलभराव न होने दिया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे पूरे कपड़े पहनकर विद्यालय आएं, एंटी लार्वा गतिविधियों के अंतर्गत दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग लगातार कराई जाए।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने निर्देश दिए कि जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए बनाए गए माइक्रोप्लान तथा विभिन्न विभाग अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें।डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासनादेश के प्रावधानों के अनुरूप पूर्णतः संचालित किए जा रहे अभियान को पूरे जिले में और अधिक गति के साथ संचालित किया जाए।

आशा वर्कर घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करें तथा लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण डिजिटल रूप से ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करें। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा कार्यकत्री संभावित क्षय रोगियों की भी जानकारी प्राप्त करेंगी। साथ ही कुष्ठ, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के प्रति संवेदीकरण का कार्य भी करेंगी। जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से सभी संबंधित विभागों को सूचित कर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करें

समीक्षा बैठक में विभागों की प्रगति रिपोर्ट बेहतर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया तथा इसे और बेहतर स्थिति में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्रवाई की जाए। सीडीओ अनुभव सिंह ने कहा कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए इस विषय पर पूर्ण चिंतन के साथ संबंधित विभागों के बीच समुचित समन्वय होना अति आवश्यक है। उन्होंने आवश्यकतानुसार एंटी लार्वा गतिविधियां एवं फागिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आबादी से बाहर सुअर फार्म स्थापित करने के निर्देश दिए। नगर विकास, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को व्यापक जन जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए।

मौके पर रहें ये मौजूद

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने खंड विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में पराली एवं फसल अवशेष न जलाए जाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.पी. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वी.के. श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. मानव, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा सहित सभी खंड विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story