×

Shravasti News: स्काउटिंग के जनक 'लार्ड वेडेन पावेल' की जयंती को 'विश्व चिन्तन दिवस' के रूप में मनाया गया

Shravasti News: प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहा गया कि स्काउट्स एंड गाइड्स भारत का नेशनल स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन है। स्काउट की स्थापना भारत में 1909 में हुई थी, जबकि गाइड इन इंडिया की शुरुआत 1911 में हुई थी।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Feb 2025 5:19 PM IST
Shravasti News: स्काउटिंग के जनक लार्ड वेडेन पावेल की जयंती को विश्व चिन्तन दिवस के रूप में मनाया गया
X

'लार्ड वेडेन पावेल' की जयंती को 'विश्व चिन्तन दिवस' के रूप में मनाया गया   (photo: social media )

Shravasti News: उच्च प्राथमिक विद्यालय सीताद्वार- इकौना में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सचिव व लीडर ट्रेनर स्काउट कामाक्षा प्रसाद पाठक ने ध्वजारोहण व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहा गया कि स्काउट्स एंड गाइड्स भारत का नेशनल स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन है। स्काउट की स्थापना भारत में 1909 में हुई थी, जबकि गाइड इन इंडिया की शुरुआत 1911 में हुई थी। स्काउट गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है।

आशा रानी ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य चरित्र का गठन, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करने के साथ कुशलता से सेवा की एक उचित भावना को बढ़ाना है। साथ ही इस लक्ष्य का पीछा करने से लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।

एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद

प्रशिक्षक गीता मिश्रा ने कहा कि स्काउट गाइड का मिशन स्काउट प्रॉमिस एंड लॉ पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है। जिससे एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके। साथ ही शिविर में स्काउट्स और गाइड्स ने शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावात्मक,और आध्यात्मिक विकास के लिए टोली विधि द्वारा 'आदर्श वाक्य - तैयार रहो' के अनुसार ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, मानचित्र पढ़ना सीटी के संकेत से वार्ता, तम्बू निर्माण,गांठ व फांस,वी पी- 6 के व्यायाम,पाक विद्या, हाइकिंग, सर्वधर्म प्रार्थना सभा सहित मनोरंजक गतिविधियों द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। साथ ही शिविर के द्वितीय दिवस को स्काउटिंग के जनक 'लार्ड वेडेन पावेल' की जयंती पर 'विश्व चिन्तन दिवस' भी मनाया गया।


इस दौरान कहा गया कि पावेल दम्पति का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। बताया गया कि लार्ड पावेल का जन्म 22 फरवरी सन 1857 को तथा लेडी पावेल का जन्म 22 फरवरी 1889 को हुआ था।इस दौरान पावेल के सिद्धांतों का भी स्मरण किया गया।इस अवसर पर ज्योति लता पाठक, कुलदीप कुमार शुक्ल व रमेश पाठक (स्काउट मास्टर) ने भी अपना योगदान दिया।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story