×

Shravasti News: डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सभी थानों में कुल 49 प्रार्थना पत्र आए

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने थाना कोतवाली भिनगा में आयोजित समाधान दिवस व थाना दिवस में पहुंचे। दौरान फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Feb 2025 9:56 PM IST
Samadhan Divas Resolution Day organized by DM Ajay Kumar Dwivedi Shravasti News in hindi
X

डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)

Shravasti News: जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सक्रिय रूप से समस्याओं के समाधान में भाग लिया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने थाना कोतवाली भिनगा में आयोजित समाधान दिवस व थाना दिवस में पहुंचे। दौरान फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आने वाले फरियादियों के साथ नम्र व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं को तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित निराकरण किया जाए। समाधान दिवस में आई भूमि विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने थाना कोतवाली भिनगा पर समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्या को सुनाने के दौरान पुलिस की टीम को निर्देश दिए हैं की राजस्व टीम के साथ फरियादियों की शिकायत का मौके पर बारीकी से निरीक्षण किया जाए और बिना पक्षपात के फरियादियों की समास्याओं का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण कराया जाए।साथ ही हर एक फ़रियाद को सूचीबद्ध किया जाए।

शनिवार को थाना समाधान दिवस में थाना गिलौला में कुल 08 प्रार्थना पत्र सभी राजस्व से संबंधित, थाना इकौना में 08 प्रार्थना पत्र 04 राजस्व और 04 पुलिस से संबंधित, थाना मल्हीपुर में 02 प्रार्थना पत्र सभी राजस्व से संबंधित, थाना सिरसिया में 15 प्रार्थना पत्र 14 राजस्व व एक पुलिस से संबंधित, थाना कोतवाली भिनगा में 05 प्रार्थना पत्र 03 राजस्व और 02 पुलिस से संबंधित, थाना सोनवा में 04 प्रार्थना पत्र सभी राजस्व से संबंधित, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में 03 प्रार्थना पत्र सभी राजस्व से संबंधित और थाना हरदत्त नगर गिरंट में 04 प्रार्थना पत्र 02 राजस्व एवं 02 पुलिस से संबंधित आएं।

डीएम एसपी के निर्देश पर सभी प्रार्थनापत्रों को संबंधित पटल पर भेज दिया गया और एक निश्चित समय सीमा में गुण-दोष के आधार पर फरियादियों की समास्या का निस्तारण करने का आदेश दिया है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, बीट निरीक्षक, बीट कांस्टेबल सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story