×

Shravasti News: जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Shravasti News: पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने कोतवाली थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Feb 2025 10:17 PM IST
Shravasti News
X

Samadhan Diwas Organization for quick resolution of public problems (Photo: Social Media)

Shravasti News in hindi

Shravasti News : शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने कोतवाली थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिले के आठो थानों में कुल 29 प्रार्थना पत्र आए जिसमें एक ही प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली

एसपी ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको पुलिस के साथ टीम बनाकर तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।

शिकायत लंबित पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। आज थाना दिवस पर थाना भिनगा कोतवाली में चोरी का एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने तत्काल थाना कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने सभी थानों में समाधान दिवस में आए फरियादियों की जनसमस्याएं सुनीं तथा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

शिकायतों को निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश

आज शनिवार को थाना समाधान दिवस में थाना गिलौला में 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, सभी राजस्व से सम्बन्धित, थाना इकौना में 6, सभी राजस्व, 3 पुलिस से सम्बन्धित, थाना मल्हीपुर में 2, सभी राजस्व, 1 पुलिस से सम्बन्धित, थाना सिरसिया में 7, सभी राजस्व से सम्बन्धित, थाना कोतवाली भिनगा में 5, सभी राजस्व, 2 पुलिस से सम्बन्धित, जिसमें से एक का निस्तारण हुआ, थाना सोनवा में 4, सभी राजस्व से सम्बन्धित, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती-1 राजस्व से सम्बन्धित तथा थाना हरदत्त नगर गिरंट में 3 सभी राजस्व से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुईं। कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश के साथ सम्बन्धित डेस्क को सौंप दिया गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story