TRENDING TAGS :
Shravasti News: एसडीएम और सीओ ने गिलौला बाजार में अतिक्रमण पर चलाया डंडा, दुकानदारों को दी चेतावनी
Shravasti News: श्रद्धालुओं की सुविधा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी इकौना, ओम प्रकाश और क्षेत्राधिकारी इकौना, सतीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गिलौला बाजार में कार्रवाई की गई।
Shravasti News: श्रावस्ती जनपद में बौद्ध परिपथ पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है, जिससे यातायात के अलावा दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर गिलौला के सदाशिव मंदिर और झारखंडी शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं को जाम से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए। श्रद्धालुओं की सुविधा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी इकौना, ओम प्रकाश और क्षेत्राधिकारी इकौना, सतीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गिलौला बाजार में कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने नाले के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटवाया
गिलौला बाजार में अवैध अतिक्रमण की समस्या बढ़ गई थी, जिससे न केवल सड़क पर जाम लगता था बल्कि दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। पिछले सप्ताह गिलौला बस स्टेशन पर एक दोपहिया वाहन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हुई। बुधवार को प्रशासन ने गिलौला बाजार में नाले के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे अपनी दुकानों के सामने किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा न होने दें और अपनी दुकान की सीमा में ही काम करें। एसडीएम ओमप्रकाश, सीओ सतीश कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष जय हरि मिश्र ने यह भी कहा कि यदि दुकानदार अपने स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और उन्हें इस पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बार-बार दुकानदार सामान रख रहे थे
अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद भी कुछ दुकानदारों ने फिर से नाले पर सामान रखना शुरू कर दिया, जिसके बाद प्रशासन को फिर से कदम उठाने पड़े। प्रशासन ने गिलौला कस्बे में खुटेहना मोड़ से लेकर तिलकपुर मोड़ तक और पेट्रोल पंप के पास अभियान चलाया और अवैध अतिक्रमण को हटवाया।