Shravasti News: श्रावस्ती डीएम का हसिया लेकर धान काटने का वीडियो वायरल, हो रही है वाह-वाह

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी मंगलवार को विकास खंड हरिहरपुररानी के अंतर्गत ग्राम कोडरी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024-25 में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Radheshyam Mishra
Published on: 29 Oct 2024 2:29 PM GMT
Shravasti News: श्रावस्ती डीएम का हसिया लेकर धान काटने का वीडियो वायरल, हो रही है वाह-वाह
X

Shravasti News (Pic- Newstrack)

Shravasti News: मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे हर तरफ मिसाल के तौर पर पेश किया जा रहा है। यहां डीएम भ्रमण और किसानों की समस्याएं जानने के लिए गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने रुककर धान की कटाई कर रहे किसानों से बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान वह खेत में दरांती लेकर भी बैठ गए। इसी बीच किसी ने डीएम का धान काटते हुए वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बता दें कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी मंगलवार को विकास खंड हरिहरपुररानी के अंतर्गत ग्राम कोडरी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024-25 में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे। क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने खुद खेत में जाकर धान की फसल को काटा और चल रही क्रॉप कटिंग के बारे में जानकारी ली और फसल की उत्पादकता को भी परखा। उन्होंने अपने सामने धान की कटाई कराई और थ्रेसिंग के बाद उसका वजन कराकर उत्पादकता को भी परखा।

इस दौरान कृषक विमला तिवारी के खेत में 0.2945 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गई, जिस पर 32.07 किलोग्राम धान पाया गया जो मानक के अनुरूप है। इस प्रकार प्रति हेक्टेयर 74.04 कुंतल उपज आंकी गई है। क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित किसानों का हालचाल भी पूछा तथा उनसे अपील की कि वे सरकारी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान बेचें, जिससे उन्हें उनकी उत्पादकता का उचित मूल्य मिल सके।

इस दौरान उन्होंने किसान भाइयों से पराली न जलाने की अपील की तथा कहा कि वे गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं के चारे के लिए पराली दान कर सकते हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र वर्मा, लेखपाल मनीष कुमार आर्य, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story