×

Shravasti News: श्रावस्ती महोत्सव में नहीं पहुंची राज्यपाल, जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

Shravasti News: श्रावस्ती महोत्सव का विधिवत उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन को करना था। जो पूरे दिन कारण जानने को लेकर लोगों के बीच कौतुहल और चर्चा का केंद्र बना रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 Dec 2024 9:01 PM IST
Shravasti News ( Photo - Newstrack )
X

Shravasti News ( Photo - Newstrack )

Shravasti News: इकौना तहसील अन्तर्गत कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के मैदान में चल रहे श्रावस्ती महोत्सव में आज विधिवत भूमि पूजन कर श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन निजी कारणों से श्रावस्ती महोत्सव में नहीं आ सकीं। श्रावस्ती महोत्सव का विधिवत उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन को करना था। जो पूरे दिन कारण जानने को लेकर लोगों के बीच कौतुहल और चर्चा का केंद्र बना रहा है। महोत्सव का शुभारम्भ आज श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने दीप प्रज्वलन, महर्षि वाल्मीकि एवं भगवान गौतम बुद्ध की पूजा करके किया।

इस दौरान आर्मी के जवानों द्वारा आर्मी बैण्ड का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके बाद विधायक, सदस्य विधान परिषद, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पूरे महोत्सव स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान महोत्सव स्थल में दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा बनायी गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही है, जिस पर मुख्य अतिथियों एवं जिलाधिकारी ने द्वीप जलाकर पूजा अर्चना किया।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने पंचायती राज विभाग द्वारा बनाये गये आदर्श ग्राम पंचायत मॉडल एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल ओडीओपी, विधिक प्राधिकरण श्रावस्ती,आईसीडीएस, कृषि, ग्रामोद्योग, कौशल विकास मिशन, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा, फर्नीचर एवं ट्राइबल क्राफ्ट, समाज कल्याण, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्यान, स्वास्थ्य, जल निगम, सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा उसकी सराहना भी की।

इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर स्कूली बच्चों व अन्य कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को भी देखा। इस दौरान मुम्बई से आये हनुमंता ग्रुप के कलाकारों द्वारा डांस का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिस पर विधायक ने कलाकार दल को 11 हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा गुजराती डान्स, आश्रम पद्धति विद्यालय, सुभाष चन्द्रबोस इण्टर कालेज, इकौना द्वारा पर्यावरणीय लोक गीत, एमए कैरियर एकेडमी भिनगा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, केजीबीवी जमुनहा की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिलौला द्वारा नाटक/नृत्य नाटिका, जगतजीत इंटर कालेज इकौना द्वारा हरियाणवी गीत एवं राजकीय इंटर कालेज भिठ्ठी सामूहिक थारू नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुतीकरण करने के लिए कलाकारों को जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाली 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनवाड़ी किट देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होने एशियन थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता आशुतोष त्रिपाठी को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं जूनियर वर्ग बालक/बालिका एथलेटिक्स, जूनियर वर्ग बालिका बास्केटबाल, जूनियर वर्ग खो-खो एवं जूनियर वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, बीडीओ चंद्र भूषण त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story