TRENDING TAGS :
Shravasti News: कल से होगा चार दिवसीय ‘श्रावस्ती महोत्सव’ का शुभारम्भ, जानें पूरा कार्यक्रम
Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कल कार्यक्रम के प्रथम दिन अपरान्ह 2 बजे जनपद के प्रभारी मंत्री/आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर ‘श्रावस्ती महोत्सव’ का शुभारम्भ करेंगे
Shravasti news: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि चार दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव इस वर्ष 06 से 09 दिसम्बर तक तहसील इकौना स्थित ग्राम चक्रभण्डार के मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के आयोजन से लोगों को यहां की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत की जानकारी मिलेगी तथा साथ ही स्थानीय उभरते कलाकारों को मंच मिलेगा और उन्हें अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि यह महोत्सव निरन्तर आगे बढ़ता रहे तथा आने वाले कुछ वर्षों में यह महोत्सव पूरे भारत में अपनी पहचान बनाए।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कल कार्यक्रम के प्रथम दिन अपरान्ह 2 बजे जनपद के प्रभारी मंत्री/आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर ‘श्रावस्ती महोत्सव’ का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन शंखनाद व गीता पाठ तथा सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरुकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा किया जाएगा। साथ ही मुख्य अतिथि का स्वागत सेना के बैण्ड द्वारा किया जाएगा।
इसके बाद मुख्य अतिथि विभागीय व सैन्य प्रदर्शनियों का उद्घाटन व अवलोकन करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2:15 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बुद्ध बंदना, मुंबई से आए कलाकारों द्वारा हनुमंत नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, थारू नृत्य, श्री राम जानकी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकौना द्वारा श्लोक वाचन, जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में -राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी-समाज
नृत्य-नेहरू मेमोरियल गिलौला,-रास लीला-सरकारी महामाया बालिकाएं
इकौना कस्तूरबा इकौना, -नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा गुजराती नृत्य, -कैंपस मार्टियस एकेडमी, इकौना श्रावस्ती द्वारा 'आरंभ है प्रचंड है' की प्रस्तुति, -आश्रम पद्धति विद्यालय, भिनगा द्वारा नृत्य/पिरामिड, -मां तुझे सलाम-समूह नृत्य-राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भिट्ठी, -राजकीय हाईस्कूल भचकाही द्वारा पुलवामा हमले पर नाटक, सम्मान -शहीदों के परिवार और पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह, -जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना द्वारा लोक नृत्य-नृत्य नाटक, -सूफी/देशभक्ति गीत मोबाइल मिज्जन खान बहराइच, -देशभक्ति गीत मोहम्मद शमीम अंसारी भिनगा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही,
शाम 6 बजे से जिले की प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका सुश्री राधा श्रीवास्तव की प्रस्तुति होगी तथा रात्रि 8 बजे से प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, नगर पालिका, आईसीडीएस, समाज कल्याण, परिवहन, खादी ग्रामोद्योग, युवा कल्याण, पशुपालन, ओडीओपी, उद्यान विभाग, व्यावसायिक शिक्षा, राजकीय प्रकाशन, जल निगम, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा लोगों को लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे 'श्रावस्ती महोत्सव' में आएं तथा इसका भरपूर आनंद उठाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 07 दिसम्बर को सायं 06 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात्रि 08 बजे से गायक विनोद राठौर की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 08 दिसम्बर को सायं 04 बजे से अभिनेत्री पारुल चौहान, सायं 06 बजे से पद्मश्री से सम्मानित कवि सुनील जोगी तथा रात्रि 08 बजे पद्मश्री से सम्मानित गायिका मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी। अंतिम दिन 09 दिसम्बर को सायं 06 बजे बृज की होली कार्यक्रम तथा रात्रि 08 बजे मेगा बॉलीवुड नाइट में भोजपुरी/बॉलीवुड गायक पवन सिंह की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुम्बई से आए कलाकारों द्वारा हनुमान परफॉर्मिंग आर्ट की प्रस्तुति होगी।
इसके अलावा गुजराती, राजस्थानी, बुन्देलखण्डी लोकनृत्य, आल्हा गीत प्रस्तुति, बुद्ध वंदना कार्यक्रम, 1090 प्रस्तुति, लव कुश कथा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे आतिशबाजी शो के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। डीएम ने यह भी बताया कि श्रावस्ती महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा संस्कृति विभाग और सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही श्रावस्ती महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे और दिन में गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के स्टॉल और फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे।