×

Shravasti News: DM ने 2 लेखपाल, 3 कृषि विभाग कर्मचारियों को किया निलम्बित, फार्मर रजिस्ट्री धीमी प्रगति पर लिया एक्शन

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने 2 लेखपाल, 3 कृषि विभाग कर्मचारियों को किया निलम्बित, फार्मर रजिस्ट्री धीमी प्रगति पर लिया एक्शनजिलाधिकारी ने कई लेखपालों को चेतावनी देते हुए उनका दस दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Jan 2025 7:00 PM IST
DM Shravasti holds review meeting
X

DM Shravasti holds review meeting (Photo: Newstrack)

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त लेखपालों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी कार्य अत्यन्त धीमी गति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कई लेखपालों को चेतावनी देते हुए उनका दस दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कार्य में शिथिलता बरतने वाले सभी लेखपालों एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के समस्त कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केन्द्र सी0एस0सी0 के माध्यम से किया जाना है।


बैठक में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने लेखपाल क्रमशः घनश्याम, अंशिका जायसवाल, दिलीप यादव, शिम्पी शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया एवं कृषि विभाग के टीएसी रविकांत, एटीएम जगत प्रसाद का दस दिन का वेतन काटते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। वहीं लेखपाल राजाराम वर्मा व गंगाराम एवं कृषि विभाग के टीएसी यशपाल, एटीएम विजय कुमार व टीएसी नितिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को लगाकर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य की नियमित समीक्षा नही करने पर अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव एवं एसडीओ बलजीत बहादुर वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन कार्य में सहयोग न करने वाले 03 जनसेवा केन्द्रों का लाइसेंस/आईडी निरस्त कर दी गई है। एवं 112 जनसेवा केन्द्रों को निरस्त किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।


इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। इसलिए सभी लेखपालगण अपने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों अथवा अन्य किसी भी योग्य व्यक्ति की मदद लेकर फार्मर रजिस्ट्री कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। उन्होने सभी तहसीलों के सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि नियमित समीक्षा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित की जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव सहित जनपद के समस्त लेखपालगण एवं कृषि विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story