TRENDING TAGS :
Shravasti News: मकर संक्रांति पर बाजारों में रौनक, महंगाई के बावजूद खरीदारी जारी
Shravasti News: मकर संक्रांति के पर्व को लेकर श्रावस्ती के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। बाजारों में तिलकुट, लाई, गुड़, तिल, चूड़ा और उड़द दाल की खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ नजर आ रही है। हालांकि, महंगाई की मार ने इस त्योहार की खरीदारी को प्रभावित किया है।
Shravasti News: मकर संक्रांति के पर्व को लेकर श्रावस्ती के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। बाजारों में तिलकुट, लाई, गुड़, तिल, चूड़ा और उड़द दाल की खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ नजर आ रही है। हालांकि, महंगाई की मार ने इस त्योहार की खरीदारी को प्रभावित किया है। बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं, और लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार सामान खरीद रहे हैं। महंगाई के बावजूद श्रद्धालु धर्म और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए दही-चूड़ा और तिल की खरीदारी के लिए जुटे हुए हैं। बता दें कि मकर संक्रांति का यह पावन पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह 14 जनवरी को मनाया जाएगा।
मकर संक्रांति का महत्व
सीता द्वार मंदिर के महंत संतोष दास तिवारी बताते हैं कि खिचड़ी का यह पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जिससे दिन लंबे और ठंड कम होने लगती है। मकर संक्रांति का खास महत्व है। इसके बाद से खरमास समाप्त हो जाता है लोग अपनी योजना के अनुसार मांगलिक कार्य करने लगते हैं।
महंगाई का दिखा असर
इस साल गुड़ और तिल के दामों में 10-15% की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल 40-45 रुपये किलो बिकने वाला गुड़ इस बार 55-60 रुपये किलो हो गया है। तिल की कीमत 220 रुपये से बढ़कर 240 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। खरीदार रामकली, सीतला देवी और रेनू का कहना है कि महंगाई के कारण खरीदारी सीमित करनी पड़ रही है। दुकानदार राम अधारे गुप्ता बताते हैं कि लोग फिलहाल सिर्फ भाव पूछकर लौट जा रहे हैं। गांवों से तिल और अन्य सामग्री आने के बाद बाजारों में और भीड़ बढ़ने की संभावना है। इकौना, गिलौला, लक्ष्मणनगर, जमुनहा, सिरसिया, भंगहा और भिनगा के बाजारों में त्योहार की उमंग बनी हुई है।