×

Shravasti News: विश्व क्षयरोग दिवस पर 108 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान हुए सम्मानित

Shravasti News: डीएम ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को रजत एवं कांस्य रंग की गांधीजी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 29 March 2025 10:12 PM IST (Updated on: 29 March 2025 10:28 PM IST)
108 TB free Gram Panchayats honored as Gram Pradhans on World TB Day
X

विश्व क्षयरोग दिवस पर 108 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान हुए सम्मानित (Photo- Social Media)

Shravasti News: शनिवार को विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद की 108 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम डीपीआरसी भवन में आयोजित किया गया। जिसका डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान डीएम ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को रजत एवं कांस्य रंग की गांधीजी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा 10 निक्षयमित्रों को डीएम द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया।


ग्राम प्रधानों से अपील

इस अवसर पर डीएम ने सम्मानित हुए समस्त ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय स्वास्थ्य इकाई के प्रयास से यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने वर्ष 2023 एवं 2024 में टीबी मुक्त पंचायत के सभी मानको पर खरे उतरे 8 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उनके क्षेत्र की स्वास्थ्य इकाई की मेहनत के लिए प्रशंसा की। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील भी की, कि सभी अपने क्षेत्र के संभावित मरीजो की जांच अवश्य करायें ।साथ ही उपचार प्राप्त कर रहें मरीजो को यथासंभव पोषण और आर्थिक लाभ जैसे मनरेगा आदि से अच्छादित करें। जिससे उनके परिवार पर किसी प्रकार का कोई आर्थिक संकट उत्पन्न न हो।

डीएम ने यह भी कहा कि बढती गर्मी के साथ-साथ जनपद में गेंहू की फसल कटना भी शुरू हो चुका है। आगामी दिनों में फसल कटने के दौरान आगजनी की घटनाएं होना भी सम्भावित है। जिसके लिए विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपील किया कि फसलों की कटाई के समय कम्बाइन का प्रयोग सावधानीपूर्वक किया जाए। कोई भी घटना होने पर तत्काल जिला प्रशासन अथवा अग्निशमन विभाग को सम्पर्क करें। इसके लिए पूर्व में कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी कार्यशाला आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार देश से टीबी को खत्म करने के प्रति प्रतिबद्य है, इस अभियान में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डीएम के निर्देशन में जिले को 100 दिवसीय अभियान में जनपद ने उच्चतम स्थान प्राप्त किया है।

वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 के के वर्मा ने कहा कि डीएम की अपील से जनपद में कुल आठ सौ इक्यावन निक्षयमित्र ने अपना पंजीकरण कराया है। जिनके द्वारा अपने मरीजो को शत प्रतिशत गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान की गई। सभी निक्षयमित्रों ने क्षयरोगियों को गोद लेकर जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। तथा उनका मित्र बनकर उन्हें मानसिक रूप से समझाकर मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया है। जिसके फलस्वरूप जनपद श्रावस्ती में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होने आशा किया है कि आगे भी ऐसे ही पूरे मनोयोग से टी बी मुक्त अभियान कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभायेंगे।


इस अवसर पर डा0 ओपी वर्मा, डा0 प्रवीन कुमार, डा अवनीश तिवारी, डा0 दीपक शुक्ला, डीपीसी रवि कुमार मिश्र, अनुपम श्रीवास्तव सहित समस्त क्षय कर्मी व चिकित्साधिकारी मौजूद रहें।

बैंकों की शिथिलता पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति और परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में आयोजित की। बैठक के दौरान डीएम ने बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की और बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बेरोजगारों द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण लेने के आवेदन को गहनता से जांचें। अगर किसी दस्तावेज की कमी हो तो आवेदक से समय पर उसे पूरा कराकर ऋण प्रदान किया जाए। डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले बैंकों की जवाबदेही तय की जाएगी और शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ अनुभव सिंह, डीडीएम नाबार्ड अनुज कुमार और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story