×

Shravasti: भू राजस्व वादों के निस्तारण में श्रावस्ती उत्तर प्रदेश में अव्वलः डीएम

Shravasti: उन्होंने बताया कि माह जनवरी, 2025 में शासन के निर्देश पर जारी राजस्व वादों के निस्तारण के बाद यह सूची जारी की गई है।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Feb 2025 5:47 PM IST
Shravasti: भू राजस्व वादों के निस्तारण में श्रावस्ती उत्तर प्रदेश में अव्वलः डीएम
X

Shravasti News: भू राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में श्रावस्ती को जनवरी में भी प्रदेश में प्रथम स्थान बरकरार रखा है। इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्हें और मेहनत से काम करते हुए जिले को टॉप वन सूची में बनाए रखने की सलाह दी। यह जानकारी देते हुए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भू-राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के मामले में शासन से जारी रैंक में श्रावस्ती को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।

उन्होंने बताया कि माह जनवरी, 2025 में शासन के निर्देश पर जारी राजस्व वादों के निस्तारण के बाद यह सूची जारी की गई है। जिसमें धारा-116 के तहत कुल योजित वादों के सापेक्ष लम्बित विचाराधीन वादों के निस्तारण में यह स्थान मिला है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के न्यायालयों में लम्बित वादों के मामलों की शासन द्वारा नियमित रूप से मानिटरिंग होती है।

समस्त न्यायालयों में लंबित एवं नए राजस्व वादों की नियमित समीक्षा एवं राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई। जिसके फलस्वरूप राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रणाली (आरसीसीएमएस) के पोर्टल पर जनवरी 2025 की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में नए दायर वादों की संख्या के सापेक्ष वादों के निस्तारण में जनपद श्रावस्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीएम ने बताया कि इसके अलावा श्रावस्ती भू-राजस्व की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत टॉप-10 में अपनी जगह बनाते हुए धारा-67 के तहत कुल योजित वादों के सापेक्ष लम्बित विचाराधीन वादों की संख्या के मानक पर प्रदर्शन में जनपद दूसरा स्थान पर रहा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story