×

Shravasti News: इंडो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान SOG, पुलिस और SSB टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 4 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद

Shravasti News: थाना सिरसिया एसओजी पुलिस और एसएसबी जवानों के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान में 4 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 April 2025 3:19 PM IST
Shravasti News: इंडो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान SOG, पुलिस और SSB टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 4 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद
X

SOG Police and SSB arrested smuggler with 4 kg 500 grams illegal opium (social media)

Shravasti News: रविवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।थाना सिरसिया एसओजी पुलिस और एसएसबी जवानों के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान में 4 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से लगभग 45 लाख रुपए का अवैध अफीम बरामद किया है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के संबंध मे दिये गये निर्देशो के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद की एसओजी, थाना सिरसिया व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को मुखविर की सूचना पर भारत नेपाल सीमा पर सुईया बार्डर के पास नो मेंस लैण्ड से एक व्यक्ति नशीला पदार्थ (अफीम) नेपाल से तस्करी कर भारत में बेचने के लिये आने वाला है।

सूचना पर एसओजी व थाना सिरसिया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से तालाशी के दौरान अवैध अफीम 4 किलो 500 ग्राम बरामद हुआ, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख बतायी जा रही है।पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आमिर अहमद पुत्र सत्तार निवासी आलकला थाना कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश बताया, जिसे सलमान नाम के एक नेपाली व्यक्ति ने बुलाया था। जिससे अफीम खरीदकर पानीपत राज्य हरियाणा में बेचने जा रहा था। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है।

आरोपी आमिर अहमद उपरोक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर आईपीट धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में जनपद रामपुर थाना शाहजादनगर में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

ये रहें मौजूद

इस दौरान एसपी घनश्याम चौरासिया ने तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आमिर अहमद पुत्र सत्तार निवासी आलकला थाना कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश भी शामिल रही है। इसके साथ ही एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह, रणविजय सिंह ,तौसीफ खान,आरक्षी वीरेंद्र यादव ,अभिषेक सिंह, ऋषभ गौड़, कांस्टेबल अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल व सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज थाना सिरसिया, उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता थाना सिरसिया, चंद्रोदय मिश्रा चौकी प्रभारी राजपुर मोड़, कांस्टेबल राजपाल वर्मा, नीलेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर/जीडी राजेंद्र सिंह एसएसबी 62वीं बटालियन सी कंपनी सुईया तालबघोड़ा जिला श्रावस्ती, हेड कांस्टेबल, इसमें जीडी शशि भूषण एसएसबी 62वीं बटालियन, जीडी मुश्ताक अहमद एसएसबी 62वीं बटालियन, जीडी राम अवध एसएसबी 62वीं बटालियन और कांस्टेबल/जीडी सुनील सिंह एसएसबी 62वीं बटालियन शामिल थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story