TRENDING TAGS :
Shravasti News: SOG टीम और पुलिस ने हत्या का किया सनसनीखेज खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल
Shravasti News: गुरुवार को एसओजी व हरदत्त नगर गिरंट थाने की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में 30 जनवरी 2025 की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है।
Shravasti News : गुरुवार को एसओजी व हरदत्त नगर गिरंट थाने की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में 30 जनवरी 2025 की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के गोपाला सराय जाने वाले चौराहे पर स्थित ट्यूबवेल के पास से अभियुक्त रानू पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम नगरौर थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच, उपेंद्र यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी ग्राम बेरिया थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच व रानू की पत्नी निवासी ग्राम नगरौर थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच को गिरफ्तार किया है।
हत्या कर शव को फेंक दिया गया था
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, मृतक के मोबाइल फोन कवर, आला कत्ल गियर चेन पाइप और एक चाकू भी बरामद किया है। आपको बता दें कि 30 जनवरी 2025 को थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भेसरी में पुराने प्रेम प्रसंग के चलते राजा बाबू पुत्र तेजकुमार निवासी भेसरी दाखिली फुलवरिया शाहपुर थाना हरदत्त नगर गिरंट जनपद श्रावस्ती की हत्या कर शव को बाग में फेंक दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हरदत्त नगर गिरंट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की गहन जांच व छानबीन में रानू, उसकी पत्नी व उपेन्द्र यादव की संलिप्तता सामने आई। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपाला सराय जाने वाले चौराहे पर ट्यूबवेल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार (चाकू, चेन-पाइप), मृतक का मोबाइल कवर (खून से सना हुआ), एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रानू ने बताया कि उसकी पत्नी का शादी से पहले से ही राजा बाबू से प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद भी राजा बाबू उसे अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर रानू, उसकी पत्नी और उपेंद्र ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और 30 जनवरी 2025 की शाम को रानू की पत्नी ने मृतक राजा बाबू को आम के बाग में बुलाया, जहां छिपे बैठे रानू और उपेंद्र ने लोहे की चेन-पाइप और चाकू से उसकी हत्या कर दी।
हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त हत्या अभियुक्तों को एसओजी व हरदत्त नगर गिरंट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना हरदत्त नगर क्षेत्र के गोपाला सराय जाने वाले चौराहे पर ट्यूबवेल के पास से हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव, हेड कांस्टेबल अवनीश विक्रम सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल ऋषभ गौड़, कांस्टेबल अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल, कांस्टेबल अमित पाल सर्विलांस सेल, कांस्टेबल चरन सिंह सर्विलांस सेल तथा हरदत्तनगर गिरंट पुलिस टीम में थाना प्रभारी शैलकांत उपाध्याय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा, उपनिरीक्षक मोहम्मद इमरान, उपनिरीक्षक अनीश गोंड, हेड कांस्टेबल विजयभान यादव, हेड कांस्टेबल नीरज पाल सिंह, कांस्टेबल प्रवीण पांडे, महिला कांस्टेबल अर्चना पांडे तथा महिला कांस्टेबल अर्जिता यादव शामिल रहे।