×

Shravasti News: एसपी ने ई-आफिस के लिए बांटे टैबलेट और लैपटॉप, छह माह से लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताई

Shravasti News:एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग होने के नाते ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में एक सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कार्यप्रणाली का माध्यम है।

Radheshyam Mishra
Published on: 4 March 2025 10:36 PM IST
SP distributes tablets for e-office
X

एसपी ने ई-आफिस के लिए बांटे टैबलेट (Photo- Social Media)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में शासकीय कार्य पद्धति को पेपर लेस आफिस में परिवर्तित करने की योजना है। इसीके मद्देनजर मंगलवार को एसपी घनश्याम चौरसिया की ओर से पुलिस कार्यालय में सभी शाखाओं में पत्रावलियों का व्यवहरण व पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से किये जाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को टैबलेट वितरित किया गया ।


इस दौरान एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग होने के नाते ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में एक सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कार्यप्रणाली का माध्यम है। ई-ऑफिस की गति और दक्षता न केवल विभागों को सूचित और त्वरित निर्णय लेने में सहायता करती है बल्कि उन्हें पेपरलेस भी बनाती है।

ई-आफिस व पेपर लेस आफिस होगा सुचारू रुप से लागू

उन्होंने कहा कि टैबलेट, लैपटॉप प्रदान करने से ई-आफिस व पेपर लेस आफिस पद्धति को सुचारू रुप से लागू करने में आसानी होगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके बाद एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस आफिस सभागार में अर्दली रूम का आयोजन किया। जिसमें लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई।


लंबित विवेचनाओं पर एसपी ने जताई नाराजगी

इस दौरान 17 अभियोगों की विवेचनाएं छह महीने से लंबित पाई गईं। उन्होंने समयबद्ध व प्रभावी विवेचना करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विवेचक विवेचना में समय का विशेष ध्यान रखें। विवेचना में किसी प्रकार की लापरवाही बिलकुल नहीं होनी चाहिए। कहा कि विवेचनाएं समय से पूरा करें।

साथ ही विवेचना में लापरवाही न करने की चेतावनी भी दी।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा, पेशकार पुलिस अधीक्षक महिमानाथ उपाध्याय सहित अन्य विवेचक मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story